Glenn Maxwell से कम नहीं ये बच्चा, एक पैर से क्या, लेटकर भी मारता है गगनचुंबी छक्के, देखें Video

0

Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के विस्फोटक दोहरे शतक ने क्रिकेट इतिहास के सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया. उनकी पारी जिसने भी देखी वह इसे भूल नहीं पा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के इस जांबाज ऑलराउंडर ने अकेले ही अफगानिस्तान के जबड़े से जीत खींचने का चमत्कार किया. इस पारी की बदौलत मैक्सवेल ने रिकॉर्ड बुक के हर पन्ने पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है. अब मैक्सवेल की पारी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक बच्चा स्टार ऑलराउंडर की नकल करता नजर आ रहा है.

मैक्सवेल की तरह शॉर्ट्स लगाता बच्चा

वीडियो में एक बच्चा मैक्सवेल की अविश्वसनीय पारी की नकल करते हुए और उनकी तरह लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नजर आ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट को वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर इयान बिशप ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से रीट्वीट किया है. इस वीडियो पर उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी लगाया है. ऐसे में अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell के आगे नतमस्तक क्रिकेट जगत, Tendulkar, Kohli समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया

वानखेड़े में आया था मैक्सी का तूफान

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैक्सवेल का तूफान देखकर क्रिकेट जगत सदमे में है. दुनिया के कोने-कोने से आए हर क्रिकेट प्रेमी ने उनकी पारी की सराहना की. हर किसी की जुबान पर यही बात थी कि क्रिकेट के इतिहास में ऐसी पारी हमने कभी नहीं देखी. मैच में मैक्सवेल 128 गेंदों का सामना करते हुए 201 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 21 चौके और 10 गगनचुम्बी शतक लगाए. इस शानदार पारी के दम पर कंगारू टीम ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.