हैरतअंगेज बैटिंग से Maxwell ने लूटा दिल्ली का दिल, जड़ा विश्वकप का सबसे तेज शतक

0

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. यह मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के सामने 400 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए, और नीदरलैंड्स को 400 रनों का एक मुश्किल टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा चर्चा ग्लेन मैक्सवेल पर रही. जहां मैक्सवेल ने वर्ल्डकप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाते हुए अपनी टीम की पारी को 300 से 400 तक पहुंचा दिया.

मैक्सवेल ने सबको छोड़ा पीछे

आज ग्लेन मैक्सवेल ने तेज-तर्रार बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंदों में शतक ठोंक डाला. जिसके बाद उन्होंने सबसे तेज शतक लगाने के मामले में एडन मार्करम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम ने इसी विश्वकप में 49 गेंदों पर शतक लगाकर वनडे विश्वकप का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. मैक्सवेल ने इस तूफानी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए. इस दौरान मैक्सवेल ने अपनी पारी में 44 गेंदों में 240 के स्ट्राईक रेट के साथ 106 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह

मैक्सवेल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

कंगारू बल्लेबाज मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया. इन दोनों ने मिलकर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाई. जो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया. पैट कमिंस और मैक्सवेल ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 103 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.

ये भी पढ़ें- Sri Lanka टीम में हुई Angelo Mathews की वापसी, चोटिल Pathirana की लेंगे जगह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.