Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार
Glenn Maxwell: वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट इतिहास के सभी रिकॉर्ड को किनारे रखते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कुछ ऐसा किया जो पहले कभी नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया के इस जांबाज ऑलराउंडर ने अकेले ही अफगानिस्तान के 4 करोड़ देशवासियों का दिल तोड़ दिया. 201 रन के स्कोर के साथ ग्लेन मैक्सवेल वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए व्यक्तिगत तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जिस भी क्रिकेट फैन ने इस अविश्वसनीय पारी को अपनी आंखों से देखा वह इस पर यकीन नहीं कर पा रहा है. मैक्सवेल ने इस पारी की बदौलत रिकॉर्ड बुक्स के हर पन्ने पर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है. इस शानदार और अद्भुत जीत के चलते कंगारू टीम ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
Absurdity #CWC23 pic.twitter.com/vnLkgHyUbp
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 7, 2023
मुंबई में दिखा ‘Big Show Maxwell’
बता दें, मैक्सवेल ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया है. मैक्सवेल अब वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. मैक्सवेल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है. इस पारी की बदौलत उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
View this post on Instagram
रन चेज़ में पहली बार लगा दोहरा शतक
वनडे मैच में रनों का पीछा करते हुए ग्लेन मैक्सवेल दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले वनडे रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमान के नाम था, जिन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 193 रन बनाए थे. वहीं वर्ल्ड कप में ये कारनामा इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम है.
वनडे में दूसरा सबसे तेज़ दोहरा शतक
ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रनों की नाबाद पारी के दौरान 21 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आखिरकार उन्होंने केवल चौकों और छक्कों से ही निपटने का फैसला किया और अपने पैरों को एक इंच भी हिलाए बिना खड़े-खड़े कई शानदार शॉट लगाए. इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं.
कमिंस के साथ रिकॉर्ड साझेदारी
ग्लेन मैक्सवेल की इस पारी में कप्तान पेट कमिंस का भी अहम योगदान रहा, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच में सिर्फ 68 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली. लेकिन मुश्किल वक्त में उन्होंने स्टार ऑलराउंडर के साथ सातवें विकेट के लिए 202 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की. जो कि विश्व कप के इतिहास में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
WC में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
237*- मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड (2015)
215 – क्रिस गेल, वेस्टइंडीज (2015)
201*- ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया ( 2023)
188*- गैरी कर्स्टन, दक्षिण अफ्रीका (1996)
183 – सौरव गांगुली, भारत (1999)
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के
49 – क्रिस गेल
45 – रोहित शर्मा
43 – ग्लेन मैक्सवेल
37- एबी डिविलियर्स
37 – डेविड वार्नर
ये भी पढ़ें- Maxwell के तूफान में उड़ा Afghanistan, दोहरा शतक लगाकर Australia को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
201* – ग्लेन मैक्सवेल vs अफगानिस्तान (2023)
185* – शेन वॉटसन vs बांग्लादेश (2011)
181* – मैथ्यू हेडन vs न्यूजीलैंड (2007)
179 – डेविड वार्नर vs पाकिस्तान (2017)
178 – डेविड वार्नर vs अफगानिस्तान (2015)
ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.