Karnataka News: डीपफेक का मामला इनदिनों सुर्खियों में हैं.कई मशहूर अभिनेत्रियां इसका शिकार हो चुकी है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से आया है. कर्नाटक पुलिस ने एक 22 साल के सनकी प्रेमी को गिरफ्तार किया है. शख्स पर आरोप है कि उसने एक लड़की और उसकी दोस्तों की डीपफेक फोटोज बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जानकारी के अनुसार लड़की ने शख्स का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिसके बाद उसने ये फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.
पुलिस में शिकायत दर्ज
पुलिस ने कहा कि लड़की और उसकी दोस्तों की डीपफेक फोटोज एआई सॉफ्टवेयर से जनरेट की कर उसे रियल इमेज में बदल दिया. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के बेलगावी जिले की यह घटना है. जहां लड़की का प्रपोजल ठुकराए जाने के बाद लड़के ने लड़की का फेक अकाउंट बनाया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. इस मामले में लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- IND Vs NED: दिवाली पर Team India का डबल धमाका, लीग स्टेज का आखिरी मैच 160 रनों से जीता
एसपी भीमाशंकर का बयान
एसपी भीमाशंकर ने बताया कि इस केस में सोशल मीडिया का गलत यूज किया गया है. शख्स लड़की से प्यार करता था, लेकिन लड़की ने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया. जिस बात को लड़के ने बर्दाश्त नहीं किया और उसने लड़की की फेक प्रोफाइल बनाई और डीपफेक फोटोज शेयर कर दिया. इन तस्वीरों को बनाने के लिए आरोपी ने आई सॉफ्टवेयर का यूज किया, जो कि वीडियो-फोटोज दोनों को एडिट कर सकता है. लड़की पर दवाव बनाने के लिए आरोपी ने लड़की और उसकी दोस्तों की न्यूड तस्वीरें बनाकर पोस्ट की. आरोपी बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है जिसे साइबर क्राइम यूनिट ने अरेस्ट कर लिया है.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 12 साल से सेमीफाइनल में नहीं जीती है Team India, New Zealand के सामने तो हालात और खराब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.