Giriraj Singh On Uday Bhan Statement: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई है. उदयभान के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर प्रतिकिया दी है. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, कांग्रेस का फर्स्टेशन है. आगे उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को कोई गाली दे, सीधे गाली दे, वहां के मुख्यमंत्री को गाली दे, तो मैं समझता हूं कि इसलिए गाली दे रहे हैं, क्योंकि हरियाणा के नूंह में जो घटना घटी, उस पर कार्रवाई की जा रही है. जब मोनू को पकड़ा गया था, तब तो किसी ने गाली नहीं दी थी, परंतु जब किसी अन्य समुदाय के लोगों को पकड़ा जा रहा है, तब उनका कलेजा फट रहा है.
ओछी सियासत का इनका इतिहास रहा- गिरिराज
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी और उसके मुखिया के इशारे पर आज पूरे देश में उनके लोग व उनके सहयोगियों ने नफरत व सम्प्रदायवाद की राजनीति शुरू कर दी है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी मानसिक विक्षिप्तता को दर्शाता है. ऐसी ओछी सियासत का इनका इतिहास रह है और वे इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- DU में लहराया ABVP का परचम DUSU में 3-1 से जीत, NSUI को उपाध्यक्ष पद से करना पड़ा संतोष
सनातन को समाप्त करने की योजना बना रहे विपक्षी- गिरिराज सिंह
दरअसल गिरिराज सिंह ने कहा कि जब से विपक्षी गठबंधन INDIA बना है. तब से सनातन धर्म को खत्म करने की एक तरह से योजनाबद्ध योजना बन रहा है. जिसका शुरुआत दक्षिण भारत से हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन और बिहार में शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश में मौर्या, ये सब मिलकर सनातन को समाप्त करने की साजिश कर रहे हैं. मैं आज देख रहा हूं कि ये सिर्फ नूंह में नहीं हो रहा है, बल्कि बेगूसराय में भी यही देखने को मिल रहा है. ये कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष का मानसिक दिवालियापन है, इसके सिवाय कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें- Sachin ने PM Modi को गिफ्ट की ‘Team India’ की जर्सी, NaMo वाली टी-शर्ट ने खींचा सबका ध्यान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.