Giriraj Singh: मोदी कैबिनेट 3.0 में मुस्लिम को जगह नहीं मिलने पर सियासत शुरू हो गई है और बयानबाजी हो रही है इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जीत कर नहीं आए तो कहां से मंत्री बनेंगे। जब हमारे प्रतिनिधि ही नहीं कोई है वह बनेंगे कैसे? अगर प्रतिनिधि होते तो निश्चित बनते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियां स्पष्ट हैं भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है जब नीतियां स्पष्ट हैं और मिशन साफ है तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है यह कांग्रेस की तरह नहीं है यह मोदी जी की सरकार है देश बढ़ता रहेगा।
बिहार में जातीय समीकरण की कोशिश
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान बिहार से बनाए गए आठ मंत्रियों के माध्यम से बीजेपी ने न केवल बिहार में जातीय समीकरण की कोशिश की है, बल्कि क्षेत्रीय संतुलन पर भी ध्यान दिया गया है। नए मंत्रिमंडल में बिहार से आठ लोगों को मंत्री बनाकर इस प्रदेश को केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ी हिस्सेदारी देने से बीजेपी ने दिखाया है कि प्रधानमंत्री का ध्यान बिहार के विकास पर भी है। इस मंत्रिमंडल में जिन आठ मंत्रियों को स्थान देने का निर्णय लिया गया है, उनमें से चार कैबिनेट मंत्री चुने गए हैं। इनमें चार बीजेपी के, दो जेडीयू के और एक-एक लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सांसद शामिल हैं।
मोदी कैबिनेट इन मंत्रियों ने ली शपथ
मोदी 3.0 सरकार के गठन के समय में 71 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है भारत के राष्ट्रपति की सलाह पर, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया है। इस प्रकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग के साथ सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभागों किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, ये विभाग पीएम मोदी के पास हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।