नौ साल बाद कांग्रेस के इस नेता ने फिर पकड़ा पार्टी का दामन, एक बाद सीएम और नौ बार रह चुके हैं सांसद

0

Giridhar Gamang: ओडिसा में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में पार्टी में आने और जाने का सिलसिला सब में चल रहा है. दरअसल हाल ही में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरिधर गमांग (Giridhar Gamang) ने घर वापसी कर ली है. दरअसल उन्होंने करीब नौ साल बाद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कांग्रेस पार्टी का फिर से दामन पकड़ा है. वहीं पार्टी में शामिल होते के साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्ट की शान में खूब कसीदे भी पढ़े. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी की एक ऐसी पार्टी है जो सैद्धांतिक राजनीति राजनीति करती है.

थामा कांग्रेस का दामन

कोरापुट से नौ बार के पूर्व सांसद गिरिधर गमांग ने साल 2015 में कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 2015 में भारतीय जनता पार्टी का दामन पकड़ा था. वहीं 2023 में उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस में शामिल हो गए थें. पूर्व सांसद ने कहा की उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को कभी नहीं छोड़ा था. पूर्व सांसद पत्नी हेमा और बेटे शिशिर और बीजेपी नेता संजय के साथ अजय माकन और ओडिसा कांग्रेस के प्रभारी की उपस्थिति में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:- राम मंदिर में आज होगा ये बड़ा कार्यक्रम, गर्भगृह पहुंचे सभी 131 वैदिक, पढ़ें पूरी ख़बर

कुछ महीनों के लिए बने थे सीएम

गिरिधर गमांग साल 1972 में पहली बार कोराकोट से चुनाव जीत लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर लोक सभा पहुंचे थे. उसके बाद वो 1977, 1980, 1984, 1989, 1991, 1996, 1998 और 2004 के लिए भी लोकसभा के सदस्य चुने गए थे. वहीं वो कुछ महीनो के लिए सूबे के मुख्यमंत्री भी रहे. 17 फरवरी 1999 से 6 दिसंबर 1999 तक वो ओडिसा के मुख्यमंत्री रहे.

ये भी पढ़ें:- इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान, फिलिस्तीनोयो को लेकर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.