Giorgia Meloni को ‘मैन ऑफ द ईयर’ चुने जाने पर विवाद गहराया, विपक्ष ने पूछा- PM महिला हैं या पुरुष

0

Giorgia Meloni: इटली के प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) को एक इटालियन अखबार ने मैन ऑफ द ईयर चुना है. हालांकि इस पर विवाद भी शुरू हो गया है. कई महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और संगठनों ने इसे पितृसत्तात्मक सोच से जोड़ा बताया है. उनका कहना है कि जॉर्जिया मेलोनी को अपनी ताकत दिखाने के लिए पुरुष कहलाने की जरूरत नहीं है.

जॉर्जिया मेलोनी की प्रशंसा में लिखा 

इटली के मिलान से प्रकाशित होने वाले अखबार लिबरो क्वोटिडियानो ने इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (46 वर्ष) की तारीफ की है. मेलोनी की तारीफ करते हुए अखबार ने अपने लेख में लिखा कि ‘युद्ध के इस समय में हमने एक ऐसी नेता को चुना है जिसने दिखाया है कि वह लड़ना जानती है.’ अखबार ने कहा कि जॉर्जिया मेलोनी लिबरो के लिए ‘मैन ऑफ द ईयर’ हैं. उन्होंने पुरुषों के अहंकार को तोड़ा और महिलाओं की पराजय की भावना को भी ख़त्म किया. बता दें कि लिबरो क्वोटिडियानो एक दक्षिणपंथी अखबार है और पीएम मेलोनी को भी दक्षिणपंथी नेता माना जाता है.

ये भी पढ़ें- David Warner ने नए साल पर फैंस को दिया बड़ा झटका, टेस्ट के बाद अब वनडे से लिया संन्यास

‘मैन ऑफ द ईयर’ चुने जाने पर विवाद

जॉर्जिया मेलोनी को मैन ऑफ द ईयर चुने जाने पर विवाद जारी है. कई विपक्षी नेताओं और महिला अधिकार संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. इस मामले पर विपक्षी पार्टी की सांसद एलिसबेटा पिकोलोटी ने लिखा, राष्ट्रपति मेलोनी क्या आप हम सभी महिलाओं के अपमान का समर्थन कर रही हैं? क्या यह उपाधि सिर्फ एक आदमी को दी जा सकती है? प्रधानमंत्री जी स्पष्ट करें कि आप महिला हैं या पुरुष? या आप गैर-बाइनरी हैं?

जानकारी के लिए बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी अक्टूबर 2022 में इटली की प्रधान मंत्री चुनी गईं थी. वह दक्षिणपंथी पार्टी ब्रदर्स ऑफ़ इटली की नेता हैं. यह पार्टी पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों की समर्थक है और अप्रवासियों के ख़िलाफ़ है. इसके अलावा यह पार्टी गर्भपात और समलैंगिक विवाह के भी खिलाफ है.

Presidente Meloni, ci sono solo due possibilità: la prima (improbabile) è che lei resti in silenzio su questa copertina…

Posted by Elisabetta Piccolotti on Friday, 29 December 2023

 

ये भी पढ़ें- ISRO Launch XPoSat Mission: नए साल पर ISRO का नया रिकॉर्ड, लॉन्च हुआ XPoSat मिशन, अंतरिक्ष में रेडिएशन का करेगा अध्ययन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.