Iran की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर विमान की ली गई तलाशी

0

Germany News: हैम्बर्ग हवाईअड्डे पर उस वक्त अपरा-तफरी का माहौल बन गया. जब 198 यात्रियों को ले जा रहे ईरान से जर्मनी जा रहे विमान को उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला. अधिकारियों के अनुसार, 198 यात्रियों को ले जा रहे एक विमान को ईरान से धमकी मिलने के बाद सोमवार को जर्मनी के हैम्बर्ग हवाई अड्डे पर उड़ानें लगभग डेढ़ घंटे के लिए निलंबित कर दी गईं. जर्मन संघीय पुलिस ने कहा, कि उन्हें सोमवार को हैम्बर्ग जाने वाली उड़ान पर हमले के बारे में एक ईमेल धमकी मिली. अधिकारियों को खतरे का पता चलने के बाद हैम्बर्ग हवाई अड्डे पर कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया.

कई घंटो बाद शुरू हुआ परिचालन

कई घंटों के बाद जब हैम्बर्ग हवाई अड्डे पर परिचालन फिर से शुरू हुआ. लेकिन हवाई अड्डे ने चेतावनी दी कि देरी अभी भी संभव है. संघीय पुलिस ने कहा, कि उन्हें सोमवार सुबह तेहरान-हैम्बर्ग उड़ान पर हमले की ईमेल से धमकी मिली. हालांकि ईमेल का कोई विवरण नहीं मिल पाया.

ये भी पढ़े: Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान, जानिए पूरी जानकारी

विमान की ली गई तलाशी

अधिकारियों ने कहा, कि सभी 198 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों की सुरक्षा जांच की गई और विमान और उसमें मौजूद सामान की तलाशी ली गई. ईरान एयर का विमान दोपहर करीब 12:20 बजे हैम्बर्ग में उतरा. जर्मन वायु सेना ने कहा, कि उसके विमानों को बर्लिन के पूर्व में जर्मन हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले विमान के साथ हैम्बर्ग तक जाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

ये भी पढ़े: Israel-Palestine War को लेकर UN की आपात मीटिंग, जानिए अमेरिका, ब्रिटेन और ईरान का पक्ष

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.