Pakistan Election: पाकिस्तान में अब चुनाव नजदीक आ रहें है. पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन ने खुद इस बात की जानकारी दी. इलेक्शन कमीशन के अनुसार आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होंगे. इसके साथ ही यह फैसला लिया गया कि निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए सूची 27 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी.इसमें कहा गया कि सूची के संबंध में आपत्तियों और सुझावों को सुनने के बाद 30 नवंबर को अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा कि 54 दिवसीय चुनाव प्रचार कार्यक्रम पूरा होने के बाद चुनाव जनवरी के आखिरी सप्ताह में होंगे.
आचार संहिता का मसौदा किया साझा
ईसीपी के मुताबिक नियमों को अंतिम रूप देने से पहले उनकी प्रतिक्रिया के लिए राजनीतिक दलों के साथ आचार संहिता का एक मसौदा साझा किया गया है. उसमें कहा गया है कि राजनीतिक दल, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और चुनाव एजेंट किसी भी राय का प्रचार नहीं करेंगे या किसी भी तरह से पाकिस्तान की विचारधारा या पाकिस्तान की संप्रभुता, अखंडता या सुरक्षा के खिलाफ कार्य नहीं करेंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रपति अल्वी ने आम चुनाव के लिए सही तारीख तय करने के लिए पिछले महीने मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को एक बैठक के लिए न्योता दिया था.
ये भी पढ़ें-Canadian Singer Shubh का भारत में विरोध जारी, Moj ने म्यूजिक लाइब्रेरी से हटाए गायक के सभी गाने
चुनाव प्रचार के लिए जारी की गाईडलाईन
पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक नियमों को अंतिम रूप देने से पहले उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए आचार संहिता का एक मसौदा राजनीतिक दलों के साथ शेयर किया गया. संहिता में कहा गया है कि राजनीतिक दल चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और चुनाव एजेंट ऐसा प्रचार नहीं करेंगे जिसमें पाकिस्तान की न्यायपालिका की स्वतंत्रता या जो न्यायपालिका और सशस्त्र बलों सहित किसी भी सरकारी संस्थान को बदनाम करती है या उसका उपहास उड़ाती है.
ये भी पढ़ें-‘ओवैसी हैं शगुन का काला टीका’, महिला आरक्षण बिल को लेकर Kapil Mishra ने AIMIM चीफ पर कसा तंज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.