झारखंड में Congress को लगा बड़ा झटका, Geeta Koda कांग्रेस छोड़ BJP में हुईं शामिल

0

Geeta Kora Joins BJP: झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और सिंहभूम (एसटी) से सांसद गीता कोड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गईं. गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इससे गठबंधन को मजबूती मिलेगी. बता दें कि झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी और लेफ्ट गठबंधन की सरकार हैं.

क्या बोलीं गीता कोड़ा?

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करके देश को संकट में डाल दिया है. पार्टी कहती है कि वह सभी को साथ लेकर चलेगी, परंतु वह केवल अपने परिवार को साथ लेकर चलती है. बता दें कि, झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं और इनमें से 12 सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-आजसू गठबंधन ने जीत दर्ज की थी. वहीं एक सीट पर जेएमएम जीती थी.

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi के खिलाफ CPI ने उतारा उम्मीदवार, Annie Raja देंगी वायनाड से टक्कर

कांग्रेस-जेएमएम को मिलेगी मजबूती- चंपई

बता दें कि, झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि उनके जाने से कोल्हान क्षेत्र में इंडिया गठबंधन और भी मजबूत हो जाएगा. कोल्हान में कोई दिक्कत नहीं है. पिछली बार विधानसभा में बीजेपी का खाता नहीं खुलने दिया गया था. दो सांसद की सीटें है, उधर खाता नहीं खुलेगा. वहीं जेएमएम की नेता और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने कहा कि हम लोग मजबूत हैं. गीता कोड़ा के जाने से कोई झटका नहीं है. चाईबासा सीट पर जेएमएम का दावा होगा.

ये भी पढ़ें:- भारत में 1 साल के अंदर 62% बढ़ी Anti-Muslim हेट स्पीच, BJP शासित सूबों से 75% घटनाएं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.