खून से रंगी Gaza की धरती, 1537 मौत, 6612 घायल, Israel का ऐलान, नहीं खत्म होगी नाकाबंदी
Israel Hamas War: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास को इजरायल (Israel Hamas War)पर हमला करना भारी पड़ रहा है. इजरायली सेना ने हमास पर हमला करते हुए 1537 लोगों को मार गिराया है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 अक्टूबर को कहा कि इजरायली हवाई हमलों में 500 बच्चों और 276 महिलाओं सहित 1537 फिलिस्तीन मारे गए और 6612 घायल हो गए.
अभी गाजा को नाकेबंदी से उम्मीद नहीं
इजरायल ने गुरुवार(12 अक्टूबर) को कहा कि जब तक बंधकों को छोड़ा नहीं जाता, तब तक गाजा की नाकेबंदी खत्म नहीं होगी और किसी सामान की आपूर्ति नहीं की जाएगी. इजरायल के ऊर्जा मंत्री इजरायल काट्ज ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि जब तक इजरायली बंधक घर नहीं लौट आते, तब बिजली का एक स्विच तक ऑन नहीं किया जाएगा. एक भी नल नहीं खोला जाएगा, ईंधन का एक भी ट्रक गाजा में इंटर नहीं होगा. मानवता का व्यवहार का उम्मीद करते हैं तो मानवता दिखाइए, कोई भी हमें नैतिकता का उपदेश न दे.
ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?
सीरिया का दावा, इजरायल ने बनाया निशाना
सीरिया ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को दावा किया कि इजरायल ने उसकी राजधानी दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को निशाना बनाया है. इसमें उनके रनवे क्षतिग्रस्त हो गए. सीरिया ईरान का दोस्त है. हवाई हमले उस दिन किये गए जब ईरान के विदेश मंत्री क्षेत्र के अस्थिर हालात पर चर्चा के लिए सीरिया आने वाले थे. लेबनान के सैन्य सूत्रों ने भी दावा किया कि इजरायली सेना ने उसके दक्षिणपूर्व इलाके पर फ्लेयर बमों और मशीनगन से हमला किया है. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.