मीडिया पर भड़के गौतम गंभीर, जानिए क्यों याद आया 2011 विश्वकप का ये खास किस्सा

0

ICC World Cup 2023: आगामी अक्टूबर-नवंबर में भारत में आईसीसी वनडे विश्वकप का आयोजन किया जाएगा। 2011 के बाद भारत फिर से एक बार विश्वकप की मेजबानी करेगा। विश्वकप 2011 की तरह एक बार रोहित एंड कंपनी के पास अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर विश्वकप जीतने का शानदार मौका है। हाल ही में भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर है, लेकिन टीम से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी सहित कुछ बड़े खिलाड़ी इस वक्त एनसीए बैंगलोर में आगामी एशियाकप और विश्वकप के लिए तैयारियों में जुटे है। लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 2007 के टी-20 तथा 2011 के वनडे विश्वकप में अहम योगदान देने वाले गौतम गंभीर ने फिर सोशल मीडिया के द्वारा अपनी नाराजगी जाहिर की है।

विश्वकप से पहले क्यों नाराज हुए गंभीर

एक स्पोर्ट्स प्रोग्राम में बोलते हुए Gautam Gambhir ने कहा, कि 2011 के विश्वकप की टीम वर्तमान टीम से बेहतर थी। सभी खिलाड़ी ऊर्जावान थे, भारत के लिए विश्वकप जीतने में सबसे अहम योगदान युवराज सिंह का था. जिन्होंने सबसे अधिक सराहनीय प्रदर्शन में किया। युवराज सिंह ने विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता। लेकिन आश्चर्य की बात है, कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के प्रदर्शन की चर्चा भारतीय मीडिया नहीं करती है। वहीं जहीर खान, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल ने भारत  को विश्वकप में जीत दिलाने के लिए दमदार प्रदर्शन किया। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इनकी सराहना नहीं की जाती है। सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के एक छक्के को बार-बार दिखाया जाता है। जिसका मुझे अफसोस है।

ये भी पढ़ें- BRICS Summit में पारंपरिक नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, गूंजे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे

भारत के सामने ये चुनौतियां

गौतम गंभीर ने कहा, कि भारत को यदि विश्वकप में जीत हासिल करनी है। तो सबसे पहले नंबर 2 और 4 की स्थिति को स्पष्ट करना होगा। वहीं भारतीय टीम के पास नियमित विकेटकीपर की भी कमी है। तो भारत को विश्वकप में जाने से पहले सभी समस्याओं से निजात पाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- विवादों से घिरी Shahrukh Khan की ‘Jawan’, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को लगाई फटकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.