Gautam Gambhir ने Dhoni की तारीफ में बांधे पुल, कहा- भारत लकी है जो उनके पास ऐसा क्रिकेटर था

0

Gambhir praised Dhoni: वर्ल्ड कप 2011 की जीत को लेकर हमेशा बहस जारी रहती है कि धोनी के छक्के ने मैच जिताया था या गंभीर की शानदार पारी ने. धोनी की उस पारी को लेकर टीम के ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर भी कई बार कमेंट कर चुके हैं. वह अक्सर कहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी का सिर्फ एक छक्का भारतीय टीम को वर्ल्ड कप नहीं जीता सकता था. लेकिन ये पहली बार है जब गौतम गंभीर ने धोनी की इतनी तारीफ की है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

गौतम गंभीर ने की धोनी की तारीफ

गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा, ”धोनी कप्तानी की वजह से एक बल्लेबाज के तौर पर जो हासिल कर सकते थे, वह हासिल नहीं कर पाए. उन्होंने आगे कहा कि एक कप्तान के तौर पर कभी-कभी आपको टीम को पहले रखना होता है. धोनी अगर कप्तान नहीं होते तो वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर कई वनडे रिकॉर्ड तोड़ सकते थे. उन्होंने बहुत सारी ट्रॉफियां जीती हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने ट्रॉफियों के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय रनों का बलिदान दे दिया.’

ये भी पढ़ें- ‘पैसे के लिए छोड़ रहा हूं क्रिकेट’, संन्यास पर Quinton De Kock ने दिया सनसनीखेज बयान, फैंस ने उड़ाया मजाक

भारत लकी है जो उनके पास धोनी था

पूर्व  सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आगे कहा, “विकेटकीपर ऐतिहासिक रूप से स्टंप के पीछे अपने कौशल और फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वहीं धोनी ने पहले एक मजबूत बल्लेबाज और बाद में विकेटकीपर बनकर इस परंपरा को तोड़ दिया है.” उन्होंने कहा है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए सौभाग्य की बात है कि एमएस धोनी के रूप में हमें ऐसा विकेटकीपर-बल्लेबाज मिला जो नंबर 7 पर आकर आपको मैच जिता सकता है, क्योंकि उनके पास पावर गेम था.

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.