Ravi Shastri के सुझाव पर भड़के Gautam Gambhir, कहा- खिलाड़ी का बाएं हाथ का होना इतना मैटर नहीं करता

0

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से सब कुछ सही नहीं चल रहा है. चाहे वो मैदान पर हो या मैदान के बाहर हो. बता दें कि विश्व कप करीब है, और अभी तक ये तय नहीं हो पाया है की भारत का प्लेइंग इलेवन क्या होगा. कई विशेषज्ञों का कहना है कि टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को रखा जाए. जिसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने भी अपना प्रतिक्रिया दिया है.

गौतम गंभीर ने क्या कहा?

दरअसल एक शो के दौरान गौतम से पूछा गया की क्या टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को रखना जरुरी है? इस के ऊपर अपना विषय रखते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता है की बल्लेबाज़ किस हाथ से खेलता है, जरुरी ये है की उसका फॉर्म कैसा है.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी का दाएं हाथ या बाएं हाथ का होना इतना मैटर नहीं करता. मैं देख रहा हूं कि इस पर बहस चल रही है, कि टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज होने चाहिए. लेकिन मेरा मानना है कि यह एकदम बकवास बात है. आप खिलाड़ी की क्वालिटी देखते हैं ना कि यह कि वह बाएं हाथ से खेलता है या फिर दाएं हाथ से. आपको पता है कि टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर रन बना रहे हैं तो फिर बाएं हाथ के खिलाड़ी को चुनना जरूरी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge का MP में चुनावी शंखनाद कहा- ‘भाजपा जनादेश का करती है अपमान’

रवि शास्त्री ने क्या कहा था?

बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वह विश्व कप के लिए टीम इंडिया में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखना चाहते हैं. रवि शास्त्री ने यह बात कोई पहली बार नहीं कही है. उन्होंने पहले भी यह कहा है कि टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है, जिसे जल्द से जल्द भरना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Seema Haidar ने PM Modi समेत इन कैबिनेट मंत्रियों को भेजी राखी, संघ प्रमुख भागवत का नाम भी शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.