Gautam Gambhir ने फिर की Babar Azam की तारीफ, कहा- वर्ल्ड कप में ठोकेंगे 3-4 शतक

0

World Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इन दिनों पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नए फैन बन गये हैं. जिन्होंने एक बार फिर स्टार क्रिकेटर की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने कहा कि बाबर एक क्लास बैट्समैन हैं. वह हर गेंद को बहुत शानदार तरीके से खेलते हैं.  वह जिस अंदाज के खिलाड़ी हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबर इस विश्व कप सीजन में 3-4 शतकीय पारियां खेल सकते हैं.

‘जोस बटलर रहेंगे टॉप स्कोरर’

गंभीर ने बाबर की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस विश्व कप के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. उनका तरीका काफी अलग है, ऐसे में वह पाकिस्तान को वर्ल्ड कप तक ले जा सकते हैं. वहीं इस सीजन के टॉप स्कोरर पर गौतम ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का नाम लिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जोस बटलर के नाम हो सकता है. बता दें कि गंभीर अक्सर पाकिस्तान के कप्तान बाबर की तारीफ करते हैं और उन्हें दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बताते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Survey पर Rahul Gandhi ने जारी किया बयान, कहा- जितनी आबादी, उतना हक, यही हमारा प्रण

गंभीर पहले भी बाबर की तारीफ कर चुके हैं

बता दें गंभीर ने इससे पहले भी एक इंटरव्यू में बाबर आजम को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर बताया था. उन्होंने कहा था कि कोहली और रोहित इस विश्व कप में जरूर बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्होंने कहा था कि पूरी दुनिया में उनके जैसा कोई बल्लेबाज नहीं है. क्रिकेट के लिए जो प्रतिभा उनके पास है वो किसी के पास नहीं है. इसलिए इस विश्व कप टूर्नामेंट में बाबर आजम विरोधी टीमों पर कहर बरपा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi की 154वीं जयंती, पीएम मोदी-राष्ट्रपति समेत देश के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.