Mukesh Ambani को पछाड़ Gautam Adani फिर बने एशिया के सबसे अमीर इंसान, इतनी हुई नेटवर्थ

0

Gautam Adani Richest in India and Asia: देश के बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़कर भारत और एशिया (Gautam Adani Richest in India and Asia) के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. इस वजह से उनकी नेटवर्थ में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनकी नेटवर्थ सुबह 9.30 बजे तक 97.6 अरब डॉलर थी जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97 अरब डॉलर थी. वह अब ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची में भी 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

टॉप 50 में दो और भारतीय

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के अलावा दो अन्य भारतीयों ने भी दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों की सूची में अपनी जगह बनाई है. ये हैं शापूर मिस्त्री और आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक शिव नादर. मिस्त्री की कुल संपत्ति 34.6 अरब डॉलर है जबकि नादर की कुल संपत्ति 33 अरब डॉलर है.

ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi के ‘मुसलमान जागो’ वाले बयान पर Dhirendra Shastri का पलटवार, कहा- डर का माहौल

पिछले साल हुआ था भारी नुकसान

गौरतलब है कि पिछले साल हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद अडानी ग्रुप को बड़ा नुकसान हुआ था और वे टॉप अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए थे. आरोपों के चलते अडानी ग्रुप के शेयर भाव में भारी गिरावट आई. गौतम अडानी की संपत्ति करीब 60 फीसदी घटकर करीब 69 अरब डॉलर रह गई थी. अडानी ग्रुप पर स्टॉक में हेराफेरी का आरोप लगा था. समूह ने आरोपों को झूठा और निराधार बताया था.

ये भी पढ़ें- NCP Leader Jitendra Awhad ने Shri Ram को बताया मांसाहारी, BJP ने किया तीखा पलटवार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.