Gaurav Vallabh ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

0

Gaurav Vallabh: कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता और कांग्रेस नेता गौरव भल्लव ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए कई तरह के आरोप लगाए. वहीं इसके बाद आज गौरव ने भाजपा का दामन थाम लिया. एक वक्त में भाजपा पर खूब बरसने वाले गौरव वल्लभ ने आज कांग्रेस पार्टी छोड़ते समय एक पत्र जारी किया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम एक पत्र लिखा.

गौरव वल्लभ ने लिखा पत्र

गौरव ने पत्र लिख में लिखा कि “भावुक हूं. मन व्यथित है. काफी कुछ कहना चाहता हूं. लिखना चाहता हूं, बताना चाहता हूं. लेकिन, मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते हैं जिससे दूसरों को कष्ट पहुंचे. फिर भी में आज अपनी बातों को आपके समक्ष रख रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है, और में अपराध का भागी नहीं बनना चाहता.”

ये भी पढ़ें:- ‘ सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन को छोड़ कर पूरी टीम को बदला, क्या सोनाक्षी सिन्हा दिखेंगी?

क्या बोले वल्लभ

गौरव ने आगे लिखा कि “जब मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. जहां पर युवा, बौद्धिक लोगों की, उनके आइडिया की क़द्र होती है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे यह महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नये आइडिया वाले युवाओं के साथ ख़ुद को एडजस्ट नहीं कर पाती. पार्टी का ग्राउंड लेवल कनेक्ट पूरी तरह से टूट चुका है, जो नये भारत की आकांक्षा को बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही है. जिसके कारण न तो पार्टी सत्ता में आ पा रही और ना ही मज़बूत विपक्ष की भूमिका ही निभा पा रही हैं.”

ये भी पढ़ें:- भर भर के इंटिमेट सीन्स देने के बाद मिली इस एक्ट्रेस को रवीना टंडन की फिल्म में पहचान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.