Mathura CMO में लगातार दूसरे दिन गैस रिसाव, 10 नर्सिंग छात्राएं बेहोश, अस्पताल में भर्ती

0

UP News:उत्तर प्रदेश(UP News) के मथुरा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. शुक्रवार (3नवम्बर) को जिला चिकित्साधिकारी (CMO) ऑफिस में अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से नर्सिंग की 10 छात्राएं बेहोश हो गईं. पूरे परिसर में घटना के बाद हड़कंप मच गया. इन सभी छात्राओं को जल्दी-जल्दी में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया.

अधिकारी का बयान

सीएमओ ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्लोरीन रिसाव की समस्या कल यानी गुरुवार से शुरू हुई थी. हालांकि तब स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया था, लेकिन रिसाव रोकने के स्थायी उपाय नहीं किए गए थे. आज फिर से यहां गैस का रिसाव हो गया. जिसके कारण ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों को सांस लेना में दिक्कत आने लगी.

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra का BJP महिला सांसदों पर आरोप, बोलीं- मेरे चीर हरण पर खामोश रहने के लिए ‘थैंक्यू’

हादसे में 10 छात्राएं बेहोश

यहां काम करने वाली नर्सिंग की एक छात्रा ने बताया कि कल से सिलेंडर में दिक्कत आ रही थी, लेकिन इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आज अचानक सभी लोग बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10 छात्राएं बेहोश हो गईं. सभी छात्राओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

मथुरा के सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि हमने एक गंध महसूस किया है. तत्काल फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी गई है. उन्होंने कार्यालय की जांच की और फिर स्थिति को काबू में किया. इसके बाद आज सुबह फिर से गंध आने लगी. हमने फिर से फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी. नर्सिंग की कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- Noida Police की छापेमारी में फंसे Elvish Yadav, सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप, FIR दर्ज 5 गिरफ्तार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.