Ujjwala Yojana के लाभार्थियों के लिए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, अब मिलेगी इतने रुपये की छूट

0

Ujjwala Yojana:  केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर में एक बार फिर छूट दी गई है. इससे अब लाभार्थियों को काफी फायदा होगा. दरअसल, बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें इससे जुड़े प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद यह जानकारी दी.

सब्सिडी बढ़ाकर 300 रुपये की गयी

उन्होंने कहा कि अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी गई है. बता दें कि हाल ही में कैबिनेट ने रक्षाबंधन और ओणम के मौके पर एलपीजी में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था. वहीं, अब इसमें 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिससे इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

इतने रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर!

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. हाल ही में रक्षा बंधन और ओणम के मौके पर हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी. यह कीमत 1100 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दी गई थी. योजना के लाभार्थियों को 700 रुपये में गैस सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएगा. सब्सिडी और बढ़ा दी गई है यानी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ENG VS NZ Preview: डिफेंडिंग चैंपियन England के सामने New Zealand, देखें मैच की ड्रीम इलेवन और अहम आंकड़ें

कैबिनेट ने फैसलों पर लगाई मुहर 

कैबिनेट ने वन देवता के नाम पर तेलंगाना में एक केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को भी मंजूरी दे दी है. इस पर 889 करोड़ रुपये की लागत आएगी. कैबिनेट ने केंद्रीय हल्दी बोर्ड के गठन को भी मंजूरी दे दी है. जिसका ऐलान पीएम मोदी ने अपने तेलंगाना दौरे के दौरान किया था. आपको बता दें कि भारत हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश है. इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय हल्दी बोर्ड का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें-  चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.