सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर विक्रम बराड़ UAE से गिरफ्तार, NIA वापस लाई भारत

0

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में NIA को बड़ी कामयाबी मिली. NIA ने गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ़ विक्रम बराड़ को UAE में किया गिरफ्तार. हत्याकांड के बाद ही वह संयुक्त अरब अमीरात फरार हो गया था. इस गिरफ़्तारी को आतंकी-गैंस्टर-तस्कर के साठगांठ के खिलाफ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो की अभी जेल में बंद है. विक्रम बराड़ उसका खास आदमी माना जाता है, विक्रम इन्हीं लोगो के सह पर भारत में कई तरह के अपराध करता था. उसमें हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामले प्रमुख है. यह गिरफ़्तारी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के कुछ दिनों के बाद हुई है. गौरतलब है की विक्रम बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब यूनिवर्सिटी में एक साथ पढाई की है. बाद में दोंनो करीबी दोस्त बन गए.

मूसेवाला मर्डर केस

गौरतलब है की पिछले साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर कर दी गयी थी. जिसका ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया था. इस मामले में एसआईटी ने 31 लोगो को नामजद किया है जिसमें से अब तक 29 अरेस्ट और दो मुठभेड़ में मारे जा चुके है. 2020 से फरार बराड़ भारतीय दंड सहिंता की विभिन्न धाराओं के आलावा शस्त्र अधिनियम के तहत हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के कई मामलो में वांछित था. NIA के जांच में ये साफ़ हो गया की विक्रम बराड़ मूसेवाला मर्डर में गोल्डी बराड़ का साथ दिया था. विक्रम UAE में लॉरेंस बिश्नोई के आतंकी गिरोह ‘संचार नियंत्रण कक्ष’ के रूप में काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.