गैंगस्टर Goldy Brar पर कसा शिकंजा, केंद्र सरकार ने UAPA के तहत किया आतंकी घोषित

0

Gangster Goldy Brar: केंद्र सरकार ने सोमवार (1 जनवरी) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित कर दिया. इसको लेकर गृह मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है. गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि गोल्डी बराड़ को सीमा पार स्थित आतंकवादी एजेंसियों का समर्थन मिलता है और वह कई हत्याओं में शामिल रहा है. साथ ही केंद्र सरकार के नोटिस मे कहा गया कि बराड़ राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने में भी संलिप्त था.

देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त

गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आतंकी गोल्डी बराड़ सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से आधुनिक हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में शामिल था. साथ ही वह इन हथियारों को शार्प शूटरों को हत्याओं को अंजाम देने के लिए सप्लाई करता था. मंत्रालय ने कहा कि वह और उसके सहयोगी तोड़फोड़ करने, आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने में शामिल थे. मंत्रालय ने आगे कहा कि लक्षित हत्याओं को अंजाम देने और पंजाब में अशांति फैलाने, सांप्रदायिक सद्भाव, कानून व्यवस्था को बाधित करने और देश विरोधी गतिविधियों की साजिश रचने में संलिप्त थे.

ये भी पढ़ें- प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग शादी के बंधन बंधेंगी Rakul Preet Singh! इस तारीख को यह जोड़ी लेगी सात फेरे

कौन है आतंकी गोल्डी बराड़?

बता दें कि कनाडा स्थित आतंकी गोल्डी बराड़ ने साल 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी. दरअसल मई 2022 में पंजाब के मनसा जिले में पंजाबी सिंगर मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस गठन के कुछ दिनों बाद ही इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के प्रत्यर्पण के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. गौरतलब है कि आतंकवादी गोल्डी बराड़ मूल रूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले हैं. उसका जन्म 1994 में हुआ था. दरअसल कनाडा वह छात्र वीजा लेकर भाग गया था और वहीं से आपराधिक गतिविधियां अंजाम दे रहा है. साथ ही वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा है.

ये भी पढ़ें- नववर्ष पर Ayodhya जाने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस की नई एडवाइजरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.