Ganapath: बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार ये फिल्म, एडवांस बुकिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

0

Ganapath Advance Booking: टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गणपत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस के दिलों की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं. विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म के टीजर और ट्रेलर को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.बड़ी तादाद में टाइगर की फैन फॉलोइंग यंग जनरेशन है. वहीं इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी स्टार्ट हो चुकी है. तो आइए जानते हैं कि एडवांस बुकिंग में फिल्म कैसी कमाई कर रही है और इस फिल्म से क्या उम्मीद है.

टिकट बुकिंग के आंकड़े बढ़ने का उम्मीद

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ की एडवांस टिकट बुकिंग में 2D वर्जन के सिर्फ 7590 टिकट बिके हैं. वहीं इस फिल्म को 1478 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. अभी तक आए अनुमान के अनुसार फिल्म का 2D में नौ करोड़ 38 लाख रुपये की कमाई करना तय माना जा रहा है. हालांकि इन आंकड़ों में वाकी के वर्जन अभी शामिल नहीं हैं, इसलिए यह आंकड़ा अभी और बढ़ता हुआ दिखायी दे सकता है.

ये भी पढ़ें- त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी

पहले दिन 20 करोड़ कारोबार का अनुमान

गणपत फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. वहीं अगर पहले दिन यह फिल्म 20 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कारोबार करेगी तो कलेक्शन औसत माना जाएगा. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के अलावा अमिताभ बच्चन और एली अवराम भी दिखाई देंगे. इन आंकड़ों के मुताबिक अब तक की सबसे ज्यादा कमाई मुंबई और दिल्ली-एनसीआर से हो सकती है. फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन में अभी भी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. यह फिल्म 20 अक्टूबर को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Same Sex Marriage पर Dutee Chand का बयान, कहा- कोर्ट के फैसले से बहुत निराश हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.