Gambhir ने Kohli-Naveen की लड़ाई पर दिया बड़ा बयान, कहा- सम्मान के लिए लड़ना गलत नहीं!

0

Gambhir on Kohli-Naveen: भारत-अफगानिस्तान मैच में विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच एक खास बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में जो कुछ हुआ उसे भुलाकर नई दोस्ती की शुरुआत की. दोनों ने गर्मजोशी से गले मिलकर मनमुटाव को खत्म किया. अब इस पर गौतम गंभीर का भी बयान सामने आया है, जो आईपीएल की लड़ाई में नवीन-उल-हक के समर्थन में थे और जिन्होंने आग में घी डालने का काम किया था.

कोहली-नवीन पर गंभीर का बयान

वर्ल्ड कप 2023 में गौतम गंभीर बतौर कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने इसी दौरान कहा कि आप मैदान पर लड़ते हैं, मैदान के बाहर नहीं. प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी टीम के लिए लड़ने, सम्मान के लिए लड़ने और जीतने के लिए लड़ने का अधिकार है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस देश से हैं या आप कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. गंभीर ने मैच के दौरान कमेंट्री में यह भी कहा कि अच्छी बात यह थी कि अब दोनों के बीच लड़ाई खत्म हो गई है.

ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल

किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए

गंभीर ने यह भी कहा, “मैं भीड़ और प्रशंसकों को यह भी बताना चाहूंगा कि मैदान पर या सोशल मीडिया पर किसी भी खिलाड़ी को ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए या उसका मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए. जब आप अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं तो आप भावुक होते हैं. नवीन के लिए अफगानिस्तान से आकर पहली बार आईपीएल में खेलना बहुत बड़ी बात थी.” इस पूरे मामले पर नवीन ने भी कहा कि यह हमेशा मैदान में था, मैदान के बाहर कुछ भी नहीं था. लोग इसे बड़ा बनाते हैं. बता दें कि नवीन ने अब तक सिर्फ नौ वनडे मैच खेले हैं, विश्व कप 2023 की समाप्ति के बाद 50 ओवर क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.