Gajendra Singh Shekhawat News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने बुधवार (24 अप्रैल) को कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से सिर्फ अपने वोट बचाने के लिए खुशहाली की नीति अपनाती रही है, लेकिन अब कांग्रेस की यह विचारधारा देश की जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब हो गई है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में कहा कि 1963 और 1974 में नेहरू और इंदिरा गांधी के समय में भी कांग्रेस ने नागरिकों का पैसा जब्त करने के लिए अनिवार्य जमा कानून पारित किया था। जिसके तहत कर्मचारियों और अन्य लोगों की संपत्ति का 18% हिस्सा सरकार में निवेश करने का कानून है। जिसकी पदक अवधि 3 से 5 वर्ष होती है।
देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमान का है
शेखावत ने कहा कि जब काला कानून लागू हुआ था तो डॉक्टर मनमोहन सिंह, कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार हुआ करते थे उन्होंने कहा कि 2006 में प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने इस सोच को आगे बढ़ता हुए बयान दिया कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमान का है। अब सैम पित्रोदा की सलाह पर कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस बात का जिक्र है। शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी ने भी नागपुर और मुंबई में कास्ट और आर्थिक आधार पर सर्वे करवा कर किसी की 55 प्रतिशत संपत्ति पर देश का हक होने की बात कही है इसका अर्थ यह है कि वो इस संपत्ति को अपने विशेष वोट बैंक को बांटना चाहते हैं।
पीएम मोदी पिछले 10 वर्षों हर वर्ग के लिए कल्याण किया है- शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र और नेतृत्व के बयान कांग्रेस की राजनीतिक विचारधारा को सीमित करने पर केंद्रित हैं उन्होंने कहा कि स्त्री धन उन्हें उनके परिवार के सदस्यों की ओर से उपहार के रूप में दिया गया था। कांग्रेस वाले इसे बांटने की बात कर रहे हैं जबकि कांग्रेस विशेष मतदाता वर्ग को बचाने की कोशिश में लगी रहती है। वहीं, पीएम मोदी पिछले 10 वर्षों में जो भी गरीब कल्याण योजना लागू की है उन्होंने बिना किसी जाति धर्म बोली भाषा के आधार पर लागू नहीं किया है बल्कि बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए समान रूप से लागू किया है।
ये भी पढ़ें- CM Yogi On Sam Pitroda: सैम पित्रोदा के बयान के बाद भड़के CM योगी, कहा- कांग्रेस की नजर शुरू से ही आपकी संपत्ति पर…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।