Sunny Deol की फिल्म ‘Gadar 2’ को सरकार से मिली NOC, इस तारीख को होगी सिनेमाघरों में रिलीज
Gadar 2: सोशल मीडिया पर इन दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की काफी चर्चा है. ‘गदर 2’ 2001 में आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है. जिसे 22 साल बाद फिर से पर्दे पर उतारा जा रहा है. बता दें, इस सुपरहिट फिल्म के अगले पार्ट का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं भारत के अलावा ये फिल्म फिलहाल पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में इस फिल्म को एनओसी का सर्टिफिकेट भी मिल गया है.
भारतीय सेना ने की फिल्म तारीफ
जानकारी के लिए बता दें, भारत में देश की सेना से संबंधित फिल्मों को रिलीज करने के लिए पहले रक्षा मंत्रालय से अनुमति लेनी होती है। इसके बाद ही फिल्म को आगे रिलीज किया जाता है. ऐसे में गदर 2 के निर्देशकों ने रक्षा मंत्रालय के लोगों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। जिसके बाद फिल्म के सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म को एनओसी के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय से भी काफी सराहना मिली है. इस फिल्म से रक्षा मंत्रालय का किसी भी तरह से कोई विवाद नहीं हुआ है. जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस तारीख को रिलीज होगी गदर 2
रक्षा मंत्रालय की ओर से एनओसी सर्टिफिकेट मिलने के बाद सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का सभी फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. जब से इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है.