बड़े पर्दे पर रिलीज हुई Gadar 2, ओपनिंग-डे पर बनेगी Sunny Deol के करियर की सबसे बड़ी फिल्म!

0

Gadar 2 Release:  सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर-2’ आज (11 अगस्त) बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में फैंस के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. फिल्म को देखने के लिए दर्शक सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं. जोरदार एडवांस बुकिंग के चलते सुबह के शो में 45 फीसदी से ज्यादा सीटें भरी रहीं है. बता दें, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 17.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ‘गदर 2’ के प्रति लोगों के क्रेज को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह ओपनिंग डे पर सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभर सकती है.

3500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ‘गदर 2’ 2001 की फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह एक ऐसी फिल्म, जिसे लेकर तब भी क्रेज था और आज भी है. ‘गदर 2’ देशभर में 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म का बजट 75-80 करोड़ के बीच है. यानी 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही ‘गदर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘हिट’ का दर्जा मिल जाएगा. जिस तरह से फिल्म को रिस्पॉन्स मिला है, यह अपने पहले वीकेंड में ही 110-120 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Manipur हिंसा पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी, 2028 में फिर की अविश्वास प्रस्ताव की भविष्यवाणी

1971 के भारत-पाक युद्ध पर है फिल्म 

गौरतलब है कि ‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा, गौरव चोपड़ा और मनीष वाधवा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अमीषा पटेल एक बार फिर सकीना के किरदार में नजर आ रही हैं, जबकि मनीष वाधवा पाकिस्तानी मेजर जनरल हामिद इकबाल के किरदार में हैं. फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध की कहानी पर आधारित है. जहां तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को दुश्मन सेना के चंगुल से बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Team India पहनेगी Pakistan के नाम की जर्सी, BCCI ने भी दी मंजूरी, जानें क्या है पूरा मामला?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.