34 साल के समलैंगिक युवा Gabriel Attal के हाथों में फ्रांस की कमान, President Macron के हैं बेहद करीबी
Gabriel Attal: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मंगलवार को अपने करीबी मंत्री गेब्रियल अटल (Gabriel Attal) को प्रधान मंत्री चुना. 34 वर्षीय गेब्रियल फ्रांस के सबसे युवा (Gabriel Attal Age) और पहले खुले तौर पर समलैंगिक प्रधान मंत्री होंगे. इससे पहले गेब्रियल शिक्षा मंत्री का पद संभाल रहे थे. राष्ट्रपति पद से जुड़े एक करीबी सूत्र ने गैब्रियल की ताजपोशी की पुष्टि की है. इससे पहले सोमवार को एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
PM बनाने के पीछे बड़ी वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति मैक्रों का बॉर्न के साथ वैचारिक मतभेद था. जिसके चलते राष्ट्रपति (Emmanuel Macron) ने रणनीति के तहत गेब्रियल अटल (Gabriel Attal) का नाम आगे रखा. फ्रांस में यह बदलाव पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों और यूरोपीय संसद के चुनावों से पहले आया है. गैब्रियल की पीएम पद पर ताजपोशी के बाद इस हफ्ते कैबिनेट में बड़े पैमाने पर फेरबदल की भी उम्मीद है. माना जा रहा है कि मैक्रों अपने राष्ट्रपति पद के आखिरी तीन सालों के लिए अपनी टीम को मजबूत करना चाहते हैं.
Merci Monsieur le Président pour votre confiance. Je mesure l’honneur qui m’est fait d’être nommé Premier ministre.
Un cap : garder le contrôle de notre destin, libérer le potentiel français et réarmer notre pays.
Au travail, avec force, humilité et sans tabou au service des…
— Gabriel Attal (@GabrielAttal) January 9, 2024
Cher @GabrielAttal, je sais pouvoir compter sur votre énergie et votre engagement pour mettre en œuvre le projet de réarmement et de régénération que j’ai annoncé. Dans la fidélité à l’esprit de 2017 : dépassement et audace. Au service de la Nation et des Français.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) January 9, 2024
ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan ने 50वें जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, Fighter का BTS वीडियो किया जारी
कौन हैं Gabriel Attal?
विशेषज्ञों की मानें तो एलिजाबेथ बॉर्न की तुलना में गैब्रियल अटल राजनीतिक रूप से बहुत चतुर नेता हैं. उन्होंने देश में महत्वपूर्ण शिक्षा मंत्रालय संभाला है और सरकार में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. वह इमैनुएल मैक्रॉन के करीबी हैं, जो कोविड महामारी के दौरान सरकार के प्रवक्ता भी थे. हाल के जनमत सर्वेक्षणों में उन्हें देश के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक चुना गया था. वह सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री हैं जिन्होंने खुले तौर पर खुद को समलैंगिक घोषित किया है. बता दें कि गैब्रियल की तरह ही मैक्रॉन (Emmanuel Macron) को भी सबसे युवा फ्रांसीसी राष्ट्रपति के रूप में देखा जाता है.
ये भी पढ़ें:- Steve Smith करेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग! पूर्व कप्तान ने कहा- ‘तोड़ देंगे Lara के 400 रन का रिकॉर्ड’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.