G20 Summit: 10 सितंबर तक दिल्ली नहीं जा सकेंगे वाहन, G20 शिखर सम्मेलन के कारण रूट में हुआ डायवर्जन

0

G20 Summit: राजधानी दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन के चलते शाम 7 बजे से 10 सितंबर तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है. दिल्ली में रूट डायवर्जन का असर यूपी जाने वाले वाहनों पर भी पड़ेगा. पश्चिमी यूपी में दिल्ली से लगी सीमा पर ही वाहनों को रोका जाएगा. चार दिनों तक किसी भी तरह के वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. अगर आप जरूरी काम से दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो पहले रूट प्लान जरूर देख लें.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नयी एडवाइजरी

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. 7 सितंबर शाम 7 बजे से 10 सितंबर को सम्मेलन खत्म होने तक रूट डायवर्ट रहेगा. इस दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर आ-जा सकेंगे. एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि आवश्यक वस्तु सेवाओं के लिए चलने वाले वाहनों को छूट रहेगी. दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सप्लाई वाले वाहन दिल्ली जा सकेंगे. किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से UP में बवाल, Udhayanidhi Stalin और Priyank Kharge के खिलाफ दर्ज हुई FIR

बस-ट्रेनें प्रभावित होंगी

अगर आप बस से सफर करते हैं तो रूट डायवर्जन देखकर घर से निकलें. वहीं अगर ट्रेन से जा रहे हैं तो रेलवे पूछताछ केंद्र से ट्रेन कन्फर्म करके जाएं क्योंकि 9 और 10 सितंबर को लंबी दूरी की 37, 170 लोकल और मैमू ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. मेरठ से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द रहेंगी.

दिल्ली के गैर-गंतव्य वाहनों का दिल्ली के भीतर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल से होकर जाएंगे. वहीं NH-34/पूर्व में NH 58 पर मेरठ की ओर से आने वाले वाहन दुहाई से आगे गाजियाबाद और दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन दुहाई से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर गुजरेंगे.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: अफगानिस्तान की हार पर दिग्गजों ने किया ट्वीट, बताया कहां हुई सबसे बड़ी गलती?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.