G20 Summit के नाम पर दिल्ली में लगे Shivling जैसे फव्वारे, AAP और हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी
G20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के लिए सजावट का दौर अंतिम चरण में है. ऐसे में दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच राजधानी में की गई तैयारियों का श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है. इस बीच दिल्ली में शिवलिंग जैसे फव्वारे लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस मुद्दे पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस विवाद पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना का कहना है कि विवाद पैदा करने वाले लोगों को रोका नहीं जा सकता. उनकी कोशिश दिल्ली को खूबसूरत बनाने की है.
शिवलिंग जैसे फव्वारे पर सियासत
दरअसल, जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के तहत दिल्ली के धौला कुआं समेत कई इलाकों में शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए गए हैं. जिस पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरा है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और बीजेपी पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.
आप सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”मोदी जी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान हुआ और बेशर्म बीजेपी वाले मोदी की तारीफ कर रहे हैं. दिल्ली के एलजी शिवलिंग का अपमान कर वाहवाही लूट रहे हैं. बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए..एलजी पर कार्रवाई करें.
Dear @LtGovDelhi sir .. Strict action needs to be taken against PWD minister @AtishiAAP and her department for using sacred Shivling as a Water fountain in the name of beautification of Delhi Roads for G20. This is sacrilege. pic.twitter.com/nzvulkKMWQ
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) August 30, 2023
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के KBC 15 को मिला पहला करोड़पति, Punjab के इस शख्स ने रचा इतिहास
हिंदू संगठनों ने भी कड़ी आपत्ति जताई
दूसरी ओर, हिंदू संगठन भी इसके विरोध में उतर आए हैं. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इसे हिंदुओं का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. शिवलिंग जैसे फव्वारे लगाने का आदेश देने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने इन फव्वारों को तुरंत हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं, हिंदू महासभा ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसके लिए एलजी को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें- शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.