G20 Summit: 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे Joe Biden, प्रधानमंत्री मोदी संग करेंगे बैठक

0

G20 Summit PM Modi Joe Biden Meet: भारत में होने जा रही जी20 की बैठक में दुनियाभर के सबसे ताकतवर देशों के सबसे ताकतवर नेता दिल्ली पहुंचने वाले हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 7 सितंबर को दिल्ली पहुंच रहे है. बता दें कि यह जानकारी खुद व्हाइट हाउस ने दी है. इन सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर में 30 से ज्यादा होटल बुक किए गए हैं. वहीं जी20 बैठक के चलते दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक छुट्टी की घोषणा की गई है.

व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन पहली बार भारत के दौरे पर आ रहे हैं. इसके एक दिन बाद 8 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय बैठक करते नजर आएंगे. व्हाइट हाउस ने बताया कि जो बाइडन 7 सितंबर से भारत दौरे पर रहेंगे. बता दें कि इस दौरान जो बाइडन G20 समूह के नेतृत्व की सराहना भी करते नजर आएंगे. बता दें कि G20 सदस्य देशों के आला नेता स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन समेत अन्य अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें- MP चुनाव से पहले BJP को लगा झटका, नर्मदापुरम संभाग के वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

जी20 के समूह में 19 देश शामिल

जी20 के समूह की बात करें तो इसमें 19 देश शामिल हैं. बता दें कि जी-20 की स्थापना 1999 में हुई थीं. वही इसमें भारत,अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, जापान, जर्मनी, यूके, इंडोनेशिया, इटली, ब्राजील, जर्मनी, कनाडा, चीन, रूस, फ्रांस, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Karachi To Noida के बाद Bigg Boss में दिखेंगी Seema Haidar? Kapil Sharma Show से भी आया ऑफर

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.