Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली में हैं. उन्हें राजधानी के आईटीसी मौर्या होटल में ठहराया गया है. यह दिल्ली के आलीशान होटलों में से एक है. दरअसल, होटल में अत्याधुनिक सुरक्षा उपाय किए गए हैं. होटल के बाहर पुलिस अधिकारी और अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं. वहीं सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही होटल की सभी मंजिलों पर यूएस सीक्रेट सर्विस के कमांडो तैनात हैं. ऐसे में जो बाइडेन जिस होटल में ठहरे हैं उसका किराया अपने आप में चौंकाने वाला है.
एक रात का किराया 8 लाख रुपये
बताया जा रहा है कि बाइडेन होटल की 14वीं मंजिल पर ठहरे हैं, जहां केवल विशेष एक्सेस कार्ड वाले लोगों को ही जाने की इजाजत है. जानकारी के मुताबिक, इस होटल में 411 गेस्ट रूम और 26 सुइट्स हैं जिसमें से करीब 400 कमरे जो बाइडेन और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के लिए बुक किए गए हैं. यहां एक दिन रुकने का किराया 8 लाख रुपये है. बता दें, 2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इसी होटल में रुके थे. इस सुइट में जॉर्ज बुश और बराक ओबामा भी ठहर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Rishi Sunak ने खुद को बताया PROUD HINDU, कहा- 2023 इंडिया के लिए कई मायनों में खास
बाइडेन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा
जो बाइडेन के दिल्ली दौरे के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सबसे बाहरी परत में अर्धसैनिक बल दूसरी परत में भारत के विशेष सुरक्षा समूह के कमांडो रहते हैं. वहीं भीतरी परत में सीक्रेट सर्विस एजेंट हैं. इसके साथ ही वायुसेना और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर दिल्ली पर नजर रखने के लिए आसमान में चक्कर लगा रहे हैं. कई जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम से भी निगरानी की जा रही है. दिल्ली की ऊंची इमारतों पर एनएसजी और सेना के स्नाइपर्स तैनात किए गये हैं.
Visuals of security checking outside ITC Maurya Hotel in Delhi ahead of the G20 Summit scheduled to be held on September 9-10. pic.twitter.com/bFx4Y9L5Qq
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
ये भी पढ़ें- India-America के बीच हुई इन तमाम मुद्दों पर डील, Modi-Biden ने माना दुनिया को भी होगा फायदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.