India-America के बीच हुई इन तमाम मुद्दों पर डील, Modi-Biden ने माना दुनिया को भी होगा फायदा

0

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है, जहां दुनिया भर से जुटी महाशक्तियों का महामंथन चल रहा है. राजधानी दिल्ली का भारत मंडपम इसकी मेजबानी कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कल यहां पहुंचे. जहां उन्होंने फ्लाइट से उतरते ही पीएम मोदी के आवास का दौरा किया. जहां दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक मुलाकात चली. इस बीच दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी.

दोनों देशों के बीच हुई इन मुद्दों पर चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा, 6जी, एआई, रक्षा और अंतरिक्ष मिशन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और वैश्विक कल्याण को आगे बढ़ाने में एक बड़ी भूमिका निभाएगी.

ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!

मिलकर करेंगे अंतरिक्ष मिशन

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष मिशन को लेकर भी काफी चर्चा हुई. बता दें, भारत और अमेरिका वर्ष 2024 में एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने की योजना बना रहे हैं. बाइडेन और पीएम के बीच बातचीत के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘इसरो और नेशनल एयरोनॉटिक्स में हमारी साझेदारी को गहरा करने के लिए दृढ़ संकल्प है. नासा 2024 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन लॉन्च करने पर सहमत हुए हैं. बयान में यह भी कहा गया कि एक संयुक्त मिशन के लिए तौर-तरीकों और प्रशिक्षण पर चर्चा शुरू हो गई है और 2023 के अंत तक मानव अंतरिक्ष उड़ान के लिए एक रणनीतिक ढांचे को अंतिम रूप देने के प्रयास चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  G20 समिट में ‘जय श्री राम’ के जयकारे के बीच हुआ Rishi Sunak का स्वागत, PM Modi ने दी प्रतिक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.