70 ब्रिटिश सांसदों ने PM Rishi Sunak को लिखा पत्र, G20 को लेकर की सबसे बड़ी मांग
Britain’s 70 MPs wrote a letter to Sunak: भारत में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले जगतार सिंह उर्फ जग्गी जोहल की रिहाई का मामला सामने आया है. देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी हिस्सा लेंगे. इसे लेकर 70 ब्रिटिश सांसदों के एक समूह ने पीएम सुनक से जग्गी जोहल की रिहाई की मांग की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, संसद सदस्यों ने सुनक को पत्र भेजकर लगभग 5 वर्षों से भारत में नजरबंद रहे जग्गी जोहल की रिहाई के लिए अनुरोध किया है
सांसदों ने पीएम को लिखा पत्र
सांसदों के इस समूह ने सोमवार को पीएम सुनक को पत्र लिखकर जग्गी जोहल की रिहाई की मांग की है. इस पत्र में बताया गया है कि पांच साल पहले सिख समुदाय के जग्गी जोहल को भारत सरकार ने संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार किया था. लेकिन जग्गी जोहल को अभी तक भारत सरकार ने रिहा नहीं किया है. पत्र में सांसदों ने पीएम सुनक से दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में जग्गी की रिहाई को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का अनुरोध किया है.
सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी
सांसद डेविड डेविस ने कहा कि देश के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है. अगर किसी नागरिक को किसी अन्य देश में कोई नुकसान हो रहा है तो सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए लेकिन सरकार को इस मुद्दे को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. विदेश मंत्रालय पूरी तरह से फेल साबित होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में US Open का मजा ले रहे MS Dhoni, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जग्गी जोहल के भाई ने भी की मांग
वहीं, जग्गी जोहल के भाई गुरप्रीत सिंह जोहल ने कहा कि पीएम ऋषि सुनक के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं. इस वजह से उनके लिए ये काम मुश्किल नहीं होना चाहिए. गुरप्रीत सिंह ने आगे कहा कि जग्गी जोहल को पकड़े हुए पांच साल बीत चुके हैं और अभी तक उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है. बता दें कि गुरप्रीत सिंह पेशे से वकील हैं और वह डंबर्टन में लेबर काउंसिलर भी हैं.
ये भी पढ़ें- Sara Tendulkar का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल, यूजर बोले- इस लुक के लिए अब शतक लगाएंगे Shubman Gill
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.