G20 समूह बना G21, भारत की मेजबानी में PM Modi ने दक्षिण अफ्रीका यूनियन को दिलाई सदस्यता

0

G-20: भारत की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 का शनिवार (9 सितंबर 2023) का पीएम मोदी के संबोधन के दौरान उद्घाटन हो गया. पीएम मोदी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा, कि मैं पूरी दुनिया की तरफ से मोरक्को में आए भूकंप से हुई जनमानस की हानि के लिए दुखी हूं, और आपदा में तबाह हुए लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं है। हम आपदा की स्थिति में वहां के लोगों के साथ हैं. पीएम मोदी ने कहा, भारत इस समिट में मौजूद दुनिया के सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करता है. समिट को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर लगभग ढ़ाई हजार साल पुराना एक स्तंभ लगा हुआ है। जिस पर प्राकृत भाषा में लिखा हुआ है कि हेवं लोकश:हित मुखेति, अथ: इयं नातेशु हेवं अर्थात मानवता का हित और उसका कल्याण सुनिश्चित हो. लगभग ढाई हजार साल पहले भारत की धरती ने यह संदेश पूरी दुनिया को दिया था. कि 21वीं सदी का यह समय पूरी दुनिया को नई दिशा देने का वक्त आ गया है.

सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास ही तरक्की का मंत्र

COVID-19 के बाद विश्व में बहुत बड़ा संकट मानव जीवन के सामने आया है। वहीं, रूस-युक्रेन युद्ध ने विश्वास को कम किया है. जब हम सब मिलकर कोविड को हरा सकते हैं, तो आपसी अविश्वास के तौर पर आए संकट को भी मिलकर हरा सकते हैं. हमें आपस में आपसी विश्वास को जीतकर और मजबूत करके आगे बढ़ना होगा। जिसमें सबका साथ,सबका विकास और सबका प्रयास ही तरक्की का मूल मंत्र है।

ये भी पढ़ें- BJP की परिवर्तन यात्रा में महिला डांसर का जलवा, भीड़ बुलाने के लिए टिकट दावेदार ने अपनाया अनोखा तरीका

अफ्रीकी यूनियन बना जी-20 का स्थाई सदस्य

पीएम मोदी ने कहा, भारत में जी-20 आम लोगों का जी-20 सम्मेलन हो चुका है. करोड़ों भारतीय इस शिखर सम्मेलन से जुड़े हुए हैं. देशभर के 60 से ज्यादा शहरों में जी-20 की 200 से ज्यादा बैठकें हो चुकी है. भारत अफ्रीकी युनियन को जी-20 में शामिल किए जाने का प्रस्ताव विश्व के सामने रख रहा है. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि इस प्रस्ताव में हर देश की सहमति है. मैं अफ्रीका के राष्ट्रपति के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं. इसी के साथ ही अब जी-20, जी-21 के नाम से जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें- Jawan को लेकर Madhuri-Karan में दिखी बेताबी, कहा- ‘थिएटर में देखने के लिए इंतजार…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.