G-20 सम्मेलन: G-20 बैठक को लेकर ऑनलाइन सेवाओं पर रोक, अन्य सेवाओं पर भी रहेगा प्रतिबंध

0

G-20 सम्मेलन: भारत बतौर अध्यक्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. बता दें की नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 की बैठक होगी, जिसके लिए दिल्ली को सजाया जा रहा है. वहीं राजधानी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि इस बैठक की वजह से कई ऑनलाइन सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, कुछ चीजों पर ये पाबंदी नहीं लागू होगी. यातायात के विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने कहा कि 25 अगस्त को पुलिस द्वारा जारी यातायात सलाह में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. आवश्यक सेवाएं जैसे डाक और चिकित्सा सेवाएं, मरीज के टेस्ट की अनुमति पूरी दिल्ली में रहेगी.

ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक

गौरतलब हैं कि दवाओं को छोड़कर सभी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रोक रहेगी. वहीं आवश्यक सेवाओं के लिए दी गई वैध अनुमतियों का सम्मान किया जाएगा. बता दें कि अगर मेट्रो की बात करें तो मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी. हालांकि, मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, आईआईटी, मुनिरका, आरके पुरम और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बंद रहेगा.

ये भी पढ़ें- Vivek Oberoi ने Aishwarya Rai के साथ रिलेशनशिप को लेकर कही बड़ी बात, कहा- “किसी की वजह से बर्बाद ना करें…”

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन रहेगा बंद

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह आयोजन स्थल के सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन है. वहीं खान मार्केट, धौला कुआं, जनपथ, और सुप्रीम कोर्ट कामा प्लेस को सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट में रखा गया है. बता दें कि वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए गेट बंद हो सकते हैं. वहीं प्रगति मैदान के अलावा अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.