Manipur में विधायक पर उन्मादी भीड़ का हमला, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने BJP अध्यक्ष को लिखा पत्र
Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में हर तबके के लोगो के ऊपर प्रभाव डाला है. आम लोगों से लेकर नेता और मंत्री तक हिंसा की जद आये है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा को चिठ्ठी लिखा. जिसमें उन्होंने बीजेपी विधायक वुंगजागिन वाल्टे के लिए मदद मांगा. जिनके ऊपर उन्मादी भीड़ ने हमला करते हुए बिजली करंट लगा दिया था. मालीवाल ने बीजेपी विधायक से इम्फाल में भेट की और उनके साथ फोटो शेयर किया।
कोई बड़ा नेता नहीं आया मिलने
4 मई को बीजेपी विधायक वाल्टे मुख़्यमंत्री के यहां बैठक में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. तभी उनके ऊपर इम्फाल में भिड़ ने हमला कर दिया. उस समय राज्य में हिंसा की खबरे अपने चरम पर थी. बिजली के झटके लगने के बाद वाल्टे अधमरा हो गए थे. जिसके बाद उन्हे एयरलिफ्ट से दिल्ली लाया गया. कुछ दिन पहले ही उनको अस्पताल से घर जाने की छुट्टी मिली है. बिजली के झटके लगने के प्रभाव के कारण बीजेपी विधायक चल-फिर नहीं पाते है. उन्हें उनके दैनिक कार्य करने के लिए किसी के मदद की जरुरत लगती है. मालीवाल के ट्वीट के मुताबिक उनसे मिलने कोई बड़ा नेता या मंत्री नहीं गया है. ऐसा उन्होंने बीजेपी विधायक से मिलने के बाद लिखा. उसके जवाब में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपम रंजन ने कहा कि राज्य सरकार उनकी अच्छी देखभाल कर रही है.
ये भी पढ़ें: Team India के आरोप से आहत हुईं बांग्लादेशी कप्तान Nigar Sultana, बोलीं- जीते नहीं तो अंपायरिंग खराब
अबतक 160 लोगों ने हिंसा में जान गवाई
3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़क गई थी. जिसमे अबतक 160 से अधिक लोग जान गवा चुके है. सैकड़ो लोग घायल हुए है. वहीं हजारो लोग बेघर हो चुके है. मैतेई समुदाय को हाईकोर्ट से मिले आरक्षण मिलने के बाद राज्य में हिंसा भड़की थी. राज्य में हिंसा मैतेई-कुकी समुदाय के बीच में भड़की है
ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।