French Open: चैंपियन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) बुधवार को फिलिप-चैटरियर कोर्ट में हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स (Marton Fucsovics) को दूसरे दौर में हराकर फ्रेंच ओपन चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. सर्ब के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मार्टन फुकसोविक्स को तीन सीधे सेटों में 7-6 (2), 6-0, 6-3 से हराया.
तीसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविच
बता दें पहला सेट करीब 1 घंटा, 30 मिनट तक चला जिसमें नोवाक जोकोविच ने जीत हासिल की. 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन के सामने फुकसोविक्स शुरू से ही थोड़े असहज दिखाई दिए. जिसका फायदा जोकोविच ने बखूबी उठाया. मैच के पहले सेट में, नोवाक 3-0 से आगे रहे लेकिन तभी फुकसोविक्स ने वापसी की और सेट को 5-3 पर खत्म किया. जोकोविच ने पहले सेट के टाईब्रेक राउंड में अपना दबदबा दिखाया और टाईब्रेक राउंड को 7-2 से जीत लिया. इसके बाद दुसरे और तीसरे सेट में दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी ने प्रतिद्वंद्वी फुकसोविक्स को आसानी से पछाड़ दिया.
जीत के बाद जोकोविच की प्रतिक्रिया
मार्टन फुकसोविक्स के खिलाफ 7-6 (2), 6-0, 6-3 से जीत दर्ज करने वाले नोवाक ने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं मैच से बहुत खुश हूं, पहला सेट मेरे लिए मुश्किल था. मुझे उम्मीद है कि मैंने आप सबका मनोरंजन किया होगा मैं कह सकता हूं, मैंने इसका आनंद लिया।” वहीँ नोवाक ने फुकसोविक्स की भी सराहना करते हुए कहा कि फुकसोविक्स हर तरह से इस मैच में अच्छा खेले उनके पास इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं था.