Byju’s ने BCCI को लगाया 158 करोड़ रुपये का चूना, डील के बदले मिला धोखा, जानिए पूरा मामला
Fraud with BCCI: ऑनलाइन शिक्षण संस्थान बाईजूस ने बीसीसीआई के साथ बड़ी धोखाधड़ी की कोशिश की है. बायजू ने बीसीसीआई (Fraud with BCCI) को 158 करोड़ रुपये का चूना लगाया है, इससे बीसीसीआई को बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई के बार-बार नोटिस के बाद भी कंपनी पैसे नहीं चुका रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला. बाईजूस के जाल में कैसे फंसी बीसीसीआई और अब 158 करोड़ रुपये दांव पर!
बाईजूस ने लगाया BCCI को चुना
बीसीसीआई ने बाईजूस को पैसे चुकाने के लिए 2 हफ्ते का वक्त दिया है. अगर इस समयसीमा के बाद भी बाईजूस ने पैसे नहीं चुकाए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला इस साल 8 सितंबर को ही सामने आ गया था, लेकिन आधिकारिक तौर पर यह मामला 15 नवंबर को दर्ज किया गया था. इस मामले को लेकर बीसीसीआई और बाईजूस की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के बीच सुनवाई होने वाली थी. पिछले महीने की 28 तारीख को लेकिन अब इस मामले में सुनवाई 22 दिसंबर को होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Karni Sena President की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, 2 अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर उतारा मौत के घाट
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बाईजूस ने बीसीसीआई, आईसीसी और फीफा के साथ ब्रांडिंग पार्टनरशिप की थी. इन कॉन्ट्रैक्ट्स को 2023 में दोबारा रिन्यू किया जाना था, लेकिन कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने से इनकार कर दिया. इसके बाद ईडी ने फेमा उल्लंघन मामले में थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और बाईजूस के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस मामले में बाईजूस के मालिक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में देखना होगा कि अगली सुनवाई में इस मामले पर क्या फैसला आता है.
ये भी पढ़ें-Deepika Padukone की ‘Fighter’ का फर्स्ट लुक आया सामने, एक्ट्रेस ने बताया अपने किरदार का नाम!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.