महिला को आया Fraud Call, दिल्ली पुलिस का अधिकारी बन ठग रहा था पैसे

0

Fraud Call: ऑनलाइन फ्रॉड अब बेहद आम बात होती जा रही है. इसमें शख्स कभी पुलिस वाला, कभी घर का परिजन तो कभी आर्मी वाला बनकर अपको ठगने की कोशिश करता है. ऐसा ही मामला एक महिला के साथ सामने आया. महिला ने इस घटना का वीडियो बना इंस्टाग्राम पर साझा किया. जिस महिला के साथ ये हुआ उनका नाम चरणजीत कौर है.

क्या है मामला

चरणजीत को एक अनजान नंबर से कॉल आता है. कॉल करने वाला शख्स खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताता है. कॉल करने वाले शख्स ने कहा की उनकी बहन जिनका नाम चरणजीत है उसे एक मंत्री के बेटे को ब्लैकमेल करने के आरोप के गिरफ्तार किया गया है. और उसे हम दिल्ली के सदर थाने ले जा रहे हैं. चरणजीत समझ जाती है की ये फ्रॉड कॉल है और नाटक करती हैं. तभी वो उन्हे 20-30 हजार के कंपरमाइज करने के लिए कहता है.

ये भी पढ़ें:- Surbhi Chandna ने शादी के बाद के खोले राज़, कहा हो रही ये दिक्कत

हुआ कुछ ऐसा

चरणजीत ने जब कहा की आप एक बार बात करो तब शख्स ने कहा वो बात नही करना चाहती. आप ऑनलाइन पैसे दो तब हम इसे छोड़ेंगे. चरणजीत इसे खूब सुनाती है, क्योंकि चरणजीत को पता था की ये फ्रॉड है. ऐसी फ्रॉड कॉल की आजकल तादाद बढ़ी है. लोग इन कॉल के झांसे में आ जाते हैं जिसके बाद उनके बैंक खाते से रुपए गायब हो जाते हैं. अगर आपको भी कोई ऐसा कॉल आता है तो आप भी सतर्क हो जाइए. ऐसे कॉल ज्यादातर आपके घर से जुड़े मामलों को सामने रखकर आपको घबराने की कोशिश करते हैं. अगर आपके पास ऐसा कोई कॉल आता है तो तुरंत ही साइबर क्राइम में इसकी शिकायत कराए.

ये भी पढ़ें:- Sanjay Singh को मिली ज़मनात, सामने आई भाजपा की प्रतिक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.