France Violence: फ्रांस में भी चलेगा बाबा का बुलडोज़र, भड़के दंगों के बीच सोशल मीडिया पर छाया योगी मॉडल

0

France Violence: फ्रांस में जारी हिंसा के बीच देश में शनिवार को ‘योगी मॉडल’ की मांग उठी है. दरहसल, फ्रांस के मौजूदा हालात को लेकर हाल ही में ट्वीटर पर एक पोस्ट काफी शेयर हो रहा है, जिसमें एक यूजर ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजने की मांग उठाई है. वहीं मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब इस पोस्ट को सीएम योगी के कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से रीट्वीट किया। जिस पर विपक्ष ने भी देर ना करते हुए तुरंत बीजेपी पर कड़े तंज कसे। इस सूची में सबसे पहला नाम एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का आया। जहां उन्होंने कहा कि सीएम योगी प्रशंसा के भूखे हैं और फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं।

‘वे तारीफ के भूखे हैं, फर्जी ट्वीट से खुश हैं’

सीएम योगी के कार्यालय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, “भाई, भाई, भाई! फिरंगियों की तारीफ के इतने भूखे हैं कि किसी फर्जी अकाउंट के ट्वीट से खुश हो रहे हैं?! झूठे एनकाउंटर, अवैध बुलडोजर कार्रवाई और निशाना बना रहे हैं” कमजोर कोई परिवर्तनकारी नीति नहीं है, यह लोकतंत्र का विनाश है। ‘योगी मॉडल’ का सच हमने लखीमपुर खीरी और हाथरस में देखा था।

CM योगी को फ्रांस भेजने की उठी मांग

बता दें कि फ्रांस में इन दिनों दंगे भड़के हुए हैं. जिस पर एक ट्विटर यूजर ने सीएम योगी को फ्रांस भेजने की मांग उठा दी थी। इस व्यक्ति का नाम एन जॉन कैम हैं जिसने अपने ट्वीट में लिखा कि  ”भारत को फ्रांस में दंगों की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यूपी के योगी आदित्यनाथ को भेजना चाहिए. वह 24 घंटे के अंदर दंगे रोक देंगे.” प्रो. एन जॉन कैम की प्रोफाइल के मुताबिक, वह एक सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं. हालांकि, कई ट्विटर यूजर्स ने इस पर अपना संदेश व्यक्त किया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.