France Violence: हिंसा की आग में जल रहा फ्रांस, दंगाई मचा रहे उत्पात, सरकार ने बुलाई आपात बैठक

0

France Violence: फ्रांस में 17 वर्षीय अफ्रीकी मूल के किशोर की पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद भड़की हिंसा शुक्रवार (30 जून) को तीसरे दिन भी जारी है. इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को दूसरी बार आपात बैठक बुलाई है. इस मामले में फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न का कहना है कि सरकार व्यवस्था बहाल करने के लिए आपातकाल घोषित करने समेत सभी विकल्पों पर विचार कर रही है. इसके अलावा एक अहम घटनाक्रम में दंगाइयों ने मार्सिले शहर की सबसे बड़ी लाइब्रेरी पर पथराव किया और आग लगा दी, जिसके बाद इलाके में अब तक 45 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

अब तक 875 लोगों की हुई गिरफ्तार

बता दें, बीती रात फ्रांस की सड़कों पर खूब उत्पात हुआ, जिसमें सड़क पर खड़ी करीब 13 बसों को आग के हवाले कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले में अब तक 875 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा करीब 200 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. बता दें कि लोगों ने साल 2024 ओलंपिक के लिए निर्माणाधीन स्विमिंग पूल को भी जला दिया.

हिंसा की आग में जल रहा है फ्रांस

17 साल के युवक नाहेल की मौत के बाद फ्रांस में आज जो हो रहा है, उसे पिछले एक दशक का सबसे भयानक दंगा बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा का ये माहौल फ्रांस के कई इलाकों में पूरे दिन देखने को मिला. जिसके बाद एहतियात के तौर पर पेरिस क्षेत्र में बस और ट्राम सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.