‘FAB 4’ के चार खिलाड़ी जिनका होगा आखिरी वनडे World Cup, देखिए इनके जबरदस्त रिकॉर्ड

0

ICC World Cup2023: भारत की अगुवाई में 2023 वनडे वर्ल्ड कप शुरु होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. इस वर्ल्ड कप में क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटर शामिल होंगे. यह टूर्नामेंट मौजूदा समय में ‘फैब फोर’ के रूप में शामिल क्रिकेटर काफी मायने रखते है. जिसमें महान बल्लेबाज शामिल हैं. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली,ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजलैंड के केन विलियमसन जैसे बड़े नाम शामिल है. इन सब खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट अपना ‘वन लास्ट चांस’ के रुप में हो सकता है.

विराट कोहली

35 साल के विराट कोहली निस्संदेह इन चारों खिलाड़ियों में से सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उन्होंने 279 वनडे मुकाबलों में 57.38 की औसत से 13,027 रन बनाए हैं. कोहली ने इस प्रारूप में 47 शतक और 65 अर्धशतक बनाए हैं. विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रनों का है. वह वनडे में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और पांचवें नंबर पर हैं. इस धाकड़ बल्लेबाज ने 2011 के बाद से 26 विश्व कप मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें 46.81 की औसत से 1,030 रन बनाए हैं. उन्होंने 26 मैचों में दो शतक और छह अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 है. वह विश्व कप के इतिहास में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.

स्टीव स्मिथ

अगर स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 142 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं. इनमें उन्होंने 44.49 की औसत से 4,939 रन बनाए हैं. उन्होंने 126 पारियों में 12 शतक और 29 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 है. इसी साल स्टीव 34 साल के हो जाएंगे.

जो रूट

वहीं,जो रूट दिसंबर में 33 साल के हो जाएंगे. उन्होंने ने 161 वनडे मैचों में 48.95 की औसत से 6,217 रन बनाए हैं. उन्होंने 150 पारियों में 16 शतक और 36 अर्द्धशतक लगाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133* है. वह इयोन मोर्गन (6,957 रन) के बाद इंग्लैंड के दूसरे सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट में रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

केन विलियमसन

आइए केन विलियमसन पर नजर डालते है. उन्होंने 161 वनडे मैचों में 47.83 की औसत से 6,554 रन बनाए हैं. विलियमसन 153 पारियों में 13 शतक और 42 अर्द्धशतक बनाए. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 148 रहा. न्यूजीलैंड के लिए केन पांचवें सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विलियमसन इस समय 33 साल के हो गए है.

ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.