Fortune 500 List: अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी अव्वल, गौतम अडानी की संपत्ति में दर्ज हुई 49 फीसदी की गिरावट

0

Ambani-Adani Net worth: भारत के दो सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति और नेटवर्थ के बारे में खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. साथ ही लोगों में इनके बारे में जानने की जिज्ञासा भी बनी रहती है. बता दें कि गौतम अडानी की संपत्ति में 49 फीसदी की भारी गिरावट आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं.

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में बढ़ोतरी

फॉर्च्यून 500 की रिपोर्ट के अनुसार भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में पिछले साल के मुकाबले 65,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 8.19 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है जो की पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी ज्यादा है. वहीं पिछले साल मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 7.54 लाख करोड़ रुपये ही थी. इस साल उनकी संपत्ति में बढ़त देखने को मिली है, इसी के साथ वह दुनिया के अमीरो की लिस्ट में भारतीयों में सबसे ऊपर हैं.

ये भी पढ़ें- “भाजपा ज्वाइन कर लो…”, India VS Bharat को लेकर लोगों ने Amitabh Bachchan पर कसा तंज

गौतम अडानी को हुआ नुकसान

भारतीय कारोबारी गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ पिछले साल के मुकाबले में 5 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. वहीं इस वजह से वह फोर्ब्स के अरबपति लिस्ट में अब नीचे आ गए हैं. बता दें कि पिछले साल के मुकाबले गौतम अडानी की संपत्ति में 49 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इसी के साथ ये घटकर 5.24 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंची है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में हालात अलग थे और वो भारत के अमीरों की सूची में पहले नंबर पर थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में दिखेंगी भारत की Kim Kardashian, जानिए कौन आ रही है शो में तड़का लगाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.