पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर की PCB को लताड़, एंकर Zainab Abbas को भी सुनाई खरीखोटी

0

Danish Kaneria:पिछले हफ्ते हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से भारत की ओर से दुर्व्यवहार करने की शिकायत की है. जिसको लेकर पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने शिकायत करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कड़ी आलोचना की है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान का विश्वकप का मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.

जैनब अब्बास पर बरसे कनेरिया

कनेरिया ने हिंदूओं के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी करने पर पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास पर नाराजगी जाहिर किया था. साथ ही मिकी आर्थर पर आईसीसी इवेंट को बीसीसीआई इवेंट कहने के लिए विरोध जताया. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी रिजवान को बीच खेल के मैदान में नमाज पढ़ने को लेकर आपत्ति भी जताई है और पाकिस्तान टीम को खुद पर फोकस करने को कहा है.

PCB ने जाहिर की कई चिंताएं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आईसीसी के सामने चिंताएं व्यक्त की है.जिसमें पाकिस्तानी टीम समर्थकों को बीजा न मिलने के साथ तमाम शिकायते हैं. बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 अक्टूबर 2023 को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम को निशाना बनाकर किए गए अनुचित आचरण के संबंध में भी शिकायत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- Kajal Aggarwal ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर, यूजर्स ने दिए चौकाने वाले प्रतिक्रिया

गेंदबाजों ने किया उम्दा प्रदर्शन

अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को हुए विश्वकप के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे चेज करते हुए भारत ने पाक को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का परफॉरमेंस काफी बेहतरीन रहा. साथ ही गेंदबाजों की तरफ से उम्दा प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें- America से तनाव के बीच Iran का बड़ा फैसला, अंग्रेजी-अरबी समेत सभी विदेशी भाषाओं पर लगाया प्रतिबंध

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.