पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Misbah Ul Haq ने PCB को उखेड़ी धज्जियां , कह दी बड़ी बात

0

Misbah Ul Haq: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में आए दिन कुछ न कुछ बड़ी बात होती रहती है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का तीनों फॉर्मेट का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है। टीम के इस खराब प्रदर्शन को लेकर पाक टीम के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक ने पीसीबी के अनिश्चतता और अदूरदर्शिता को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका मानना है कि पीसीबी का अगर यही हाल रहेगा तो कोई भी विदेशी या स्वदेशी कोच बोर्ड के साथ काम नहीं करना चाहेगा।

मीडिया ने पीसीबी को लगाई लताड़

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा कि अगर आप पीसीबी की नीतियों को देखें तो कोई भी विशेशी या हमारे देश का कोच बोर्ड के साथ काम नहीं करना चाह रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतने अव्यवस्थित तरीके से नहीं चलाया जाना चाहिए। हमें टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ताओ और खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए काफी समय तक योजनाएं बनाने की जरूरत है। लेकिन दुर्भाग्य से पाकिस्तान में बोर्ड के नेतृत्व में बदलाव से सब कुछ बदल जाता है। मिस्बाह उल हक की बातों से साफ है कि वह पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप का बड़ा दावेदार मानते हैं। लेकिन टीम इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करेगी यह देखना बड़ा रोचक होगा।

ये भी पढ़ें:- Maldives के संसद में Mohamed Muizzu का पहला भाषण, बोले- 10 मई तक देश से बाहर होंगे भारतीय सैनिक

खिलाड़ियों के कॉन्फिडेंस में आ जाता है कमी

मिस्बाह उल हक ने आगे बात करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों के कॉन्फिडेंस में कमी आ जाती है। उन्हें टीम में अपने स्थान को लेकर संशय होता है। अगर एक अच्छी टीम तैयार करना है तो बोर्ड को अपनी इस कमी को बहुत ही जल्द दूर करना होगा। अगर आप इस प्रक्रिया के लिए समय नहीं दिया तो आप एक अच्छी टीम तैयार नहीं कर सकते और न हीं अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं। मिस्बाह उल हक ने बताया कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम सबसे घातक साबित होगी। हमें टी20 वर्ल्ड कप से पहले उचित ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। हमारे खिलाड़ी वेस्टइंडीज की परिस्थितियों के आदी है ऐसे में हमारी टीम खिताब के दौड़ में सबसे आगे होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- BRAS ने ली Pakistan चुनाव में हमलें की जिम्मेदारी, बोला- चुनावी रैलियों से दूर रहे पाकिस्तानी आवाम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.