महाराष्ट्र के पूर्व CM Manohar Joshi का निधन, माने जाते थे बालासाहेब ठाकरे के भरोसेमंद

0

Manohar Joshi Passes Away: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी का देहांत हो गया है. उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बता दें कि 2 दिन पहले उनकी तबीयत दिल का दौरा पड़ने से बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें ICU में रखा गया था और डॉक्टर्स 2 दिन से लगातार उपचार कर रहे थे. वहीं आज शुक्रवार को सुबह करीब 3 बजकर 2 मिनट पर हिंदुजा अस्पताल में उनका देहांत हो गया. उनका पार्थिव शरीर आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उनके निवास स्थान रूपारेल कॉलेज, माटुंगा पश्चिम में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. जिसके बाद उनका आखिरी सफर शुरू होगा और राजकीय सम्मान के साथ दादर के शमशान घाट में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

50 साल राजनीति में रहे सक्रिय

बता दें कि मनोहर जोशी करीब 50 साल तक राजनीति में सक्रीय रहे. इस दौरान वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाया था. वहीं शिवसेना की तरफ से मुख्यमंत्री बनने वाले मनोहर जोशी पहले नेता थे. उन्होंने अपना राजनीतिक करियर मुंबई नगर निगम में पार्षद बनकर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक बनने के अलावा लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद भी रहे थे. वे NDA सरकार के दौरान लोकसभा के अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए थे.

ये भी पढ़ें:- किसान आंदोलन ने बढ़ाया UK का सियासी पारा! सिख MP ने ब्रिटिश संसद में उठाए सवाल

बाल ठाकरे के सबसे करीबी और भरोसेमंद नेता

बता दें कि, मनोहर जोशी को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का सबसे करीबी और भरोसेमंद नेता माना जाता था. जब 1995 में शिवसेना चुनाव जीतकर महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज हुई थी तो बाल ठाकरे ने उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया था. तब शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन करके सरकार बनाई थी. मनोहर जोशी 14 मार्च 1995 को मुख्यमंत्री पद पर नियुक्त हुए थे. 31 जनवरी 1999 तक उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री कार्यभार संभाला था. उनका कार्यकाल 3 साल 323 दिन का रहा था.

ये भी पढ़ें:- भारत बनेगा 10 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष ने की भविष्यवाणी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.