शिवसेना के मुखपत्र में पूर्व सीएम उध्दव ठाकरे का बयान, कहा अजित पवार ईमानदार नेता

0

महाराष्ट्र में राजनीतिक ऊँट किस करवट बैठेगा, ये कह पाना आज भी मुश्किल है. नवंबर 2019 से जून 2022 के बीच महाविकास अघाड़ी सरकार का नेतृत्व करने वाले उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार के दौरान उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार की तारीफ की और कहा, कि अजित पवार ईमानदार नेता है. माना जा रहा है कि ऐसा उनका बयान सूबे के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात के बाद आया है। उध्दव ठाकरे और अजित पवार की मुलाकात पिछले हफ्ते एनसीपी प्रमुख शरद पवार के ऑफिस में हुई थी.

उद्धव ने “सामना”में क्या बोला

26 जुलाई को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी (शिव सेना) के मुखपत्र सामना को दिए साक्षात्कार में बताया, कि अजित पवार पिछली सरकार में उनके साथ काम कर चुके है. उन्होंने एमवीए सरकार के दौरान कई मंत्रालयों में अपनी जिम्मेदारी बड़ी बखूबी से निभाया और अपने कुशल नेतृत्व से विभागों का बहुत ख्याल रखा. वर्त्तमान की शिंदे सरकार के ऊपर हमला लकरते हुए उद्धव ने कहा की अजित पवार एक ईंमानदार व्यक्ति है लेकिन पता नहीं इस भ्रष्ट सरकार में क्या कर रहे है.

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: पांचवें टेस्ट के लिए England टीम का ऐलान, 40 साल के James Anderson को फिर मिला मौका

महाराष्ट्र की दिलचस्प राजनीति

2019 विधानसभा चुनाव के बाद से ही राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है. चुनाव के तुरंत बाद ही बीजेपी शिवसेना गठबंधन का टूटना मुख़्यमंत्री पद को लेकर. अजित पवार का कुछ विधायकों के साथ शरद पवार के खिलाफ बीजेपी से गठबंधन करके सरकार बनाना। गौरतलब है की शरद पवार के सूजबूझ से वो सरकार रात भर में ही गिर गई. उसके बाद शिव सेना का अपने सबसे धुर विरोधी शरद पवार के राकांपा और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से गठबंधन करके नई सरकार बनाना. लगभग दो साल बाद एकनाथ शिंदे का उद्धव से बग़ावत करके बीजेपी के साथ सरकार बनाने से लेकर अजित पवार का दुबारा से शरद पवार से बगावत करना महाराष्ट्र की राजनीति को दिलचस्प बना रही है.

ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिरचीनी सैनिक भी देते हैं सम्मानजानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.