Chhattisgarh के पूर्व सीएम रमन सिंह ने दाखिल किया नामांकन पत्र, चुनाव जीतने का भरोसा जताया

0

Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सोमवार को अन्य भाजपा उम्मीदवारों ने भी रमन सिंह के साथ राजनांदगांव में नामांकन पत्र दाखिल किया. रमन सिंह के साथ नामांकन दाखिल करने वाले अन्य पार्टी उम्मीदवार हैं, गीता घासी साहू (खुज्जी सीट), भरत लाल वर्मा (डोंगरगांव) और विनोद खांडेकर (डोंगरगढ़-अनुसूचित जाति आरक्षित). चारों उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

बीजेपी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

पिछले चुनावों में कांग्रेस ने कुल 90 विधानसभा सीटों में से 68 सीटें जीतीं थी. जबकि भाजपा मात्र 15 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. पूर्व सीएम दिवंगत अजीत जोगी द्वारा स्थापित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को पांच सीटें मिलीं. और उसके सहयोगी दल बहुजन समाज पार्टी को पांच सीटें मिलीं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर 2023 को होगा. जबकि राज्य की शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा

शाह ने साधा सरकार पर हमला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राजनांदगांव शहर में एक रैली को संबोधित किया और आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस अगले महीने विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में सत्ता में लौटती है. उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो हम भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई वसूलेंगे और उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा.”

ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.