भ्रष्टाचार के आरोप में सलाखों के पीछे आंध्र के पूर्व CM Chandrababu Naidu, बेटे समेत कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
Chandrababu Naidu Arrest: तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को आज (9 सितंबर) सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी जानकारी आंध्र प्रदेश पुलिस के अधिकारी ने दी है. पूर्व सीएम को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिस पर नायडू ने कहा कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है. सीआईडी ने बिना किसी जानकारी के मुझे गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद मैंने उनसे सबूत दिखाने के लिए कहा, परंतु उन्होंने सबूत दिखाने से मना कर दिया और बिना किसी बात के मेरा नाम एफआईआर में जोड़ दिया गया है. वहीं उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिए है. नायडु के बेटे नारा लोकेश ने भी अपने पिता की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया.
#WATCH | Andhra Pradesh | TDP supporters staged a protest at Peddagadili BRTS road in Visakhapatnam today against the arrest of former Chief Minister N Chandrababu Naidu. They also raised slogans against YSRCP and CM YS Jagan Reddy.
The protestors were later detained by the… pic.twitter.com/lPZXcoHLUh
— ANI (@ANI) September 9, 2023
गिरफ्तारी पर क्या बोली सीआईडी?
आंध्र प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईडी ने पूर्व सीएम को सुबह छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित आर के फंक्शन हॉल से गिरफ्तार किया. बता दें कि नायडू को दिए गए नोटिस में सीआईडी की आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपाधिक्षक एम धनुंजयुडु ने कहा, आपको सूचित किया जाता है कि आपको सुबह छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम में मूलसागरम के आवास आर के फंक्शन हॉल से गिरफ्तार कर लिया है और यह एक गैर-जमानती अपराध है.
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!
किन धाराओं में किया गया गिरफ्तार
नोटिस के अनुसार आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम नायडू को धारा 120बी, 420 और 465 सहित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. नोटिस के मुताबिक आंध्र प्रदेश सीआईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराएं भी लगाई है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि नायडू को नोटिस दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 50 (1)(2) के तहत दिया गया था.
ये भी पढ़ें- G20 समिट में ‘जय श्री राम’ के जयकारे के बीच हुआ Rishi Sunak का स्वागत, PM Modi ने दी प्रतिक्रिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.